Discount on Maruti Suzuki Nexa Cars: वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया इस सितंबर माह में अपनी नेक्सा लाइनअप की कुछ चुनिंदा मॉडल्स पर भारी छूट दे रही है. इनमें बलेनो, इग्निस और सियाज जैसी कारें शामिल हैं, हालांकि फ्रोंक्स, जिम्नी और ग्रैंड विटारा जैसे अन्य मॉडल्स पर कोई छूट नहीं है. आइए देखते हैं किस मॉडल पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है.
मारुति सुजुकी इग्निस
मारुति सुजुकी इग्निस के मैनुअल गियरबॉक्स से लैस मॉडल पर इस महीने 65,000 रुपये तक की छूट मिल रही है, जबकि इसके ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मॉडल पर 55,000 रुपये की छूट मिल रही है. यह नेक्सा लाइन-अप में सबसे सबसे सस्ता प्रोडक्ट है. जिसकी एक्स शोरूम कीमत 5.84 लाख रुपये से 8.16 लाख रुपये के बीच है. इसमें मिलने वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, 83 bhp की पॉवर जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है.
मारुति सुजुकी बलेनो
मारुति सुजुकी बलेनो के पेट्रोल मैनुअल, ऑटोमेटिक और सीएनजी वेरिएंट पर इस महीने एक्सचेंज ऑफर सहित कुल 35,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. इसे 2 से 19 सितंबर के बीच बुक करने पर 5,000 रुपये की विशेष फेस्टिव डिस्काउंट भी मिल रहा है. मारुति सुजुकी बलेनो में 90hp पॉवर वाला एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है. जबकि सीएनजी से चलने वाली बलेनो केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है.
मारुति सुजुकी सियाज़
मारुति सुजुकी सियाज़ के सभी वेरिएंट पर इस महीने 48,000 रुपये तक की छूट मिल रही है, जो कि पिछले महीने दी गई छूट के समान है. इस मिडसाइज़ सेडान का मुकाबला बाज़ार में स्कोडा स्लाविया, फॉक्सवैगन वर्टस, हुंडई वरना और होंडा सिटी जैसी कारों से होता है. मारुति सुजुकी सियाज़ में 105hp पॉवर वाला एक 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, और यह 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आती है.
यह भी पढ़ें :- टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई टाटा सफारी फेसलिफ्ट, दिखे नए अलॉय व्हील्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI