Discount on Maruti Suzuki Swift: देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इस महीने अपनी चुनिंदा गाड़ियों पर डिस्काउंट की पेशकश कर रही है, जिसमें सबसे ज्यादा डिस्काउंट कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कारों में से एक मारुति सुजुकी स्विफ्ट है. कंपनी अपनी इस कार पर इस महीने 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर का रही है, जिसमें कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस शामिल है. कंपनी अपनी इस कार के कौन-कौन से वेरिएंट पर कितना डिस्काउंट दे रही है. आगे हम इसकी जानकारी देने जा रहे हैं.
मारुति सुजुकी स्विफ्ट के इन वेरिएंट्स पर मिल रहा डिस्काउंट
कंपनी अपनी इस कार के वीएक्सआई, जेडएक्सआई, और जेडएक्सआई प्लस पेट्रोल एमटी वैरिएंट्स पर पर शानदार 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. जिसमें ग्राहक को 30,000 रुपए तक का सामान, 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, वहीं इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट पर 10,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है. वहीं इसके सीएनजी वेरिएंट पर केवल 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है.
इसी महीने के लिए है ऑफर
कंपनी की तरफ से इस कार पर दिया जा रहा ये ऑफर फिलहाल इसी महीने के लिए है. ये आगे जारी रहेगा या नहीं ये डीलरशिप, वेरिएंट्स, कलर और कंपनी आदि पर निर्भर करेगा. इसकी और ज्यादा जानकारी के लिए मारुति सुजुकी के ऑथराइज्ड डीलरशिप पर संपर्क किया जा सकता है.
इन गाड़ियों से होता है मुकाबला
मारुति सुजुकी की इस हैचबैक कार से मुकाबला करने वाली गाड़ियों में टाटा टियागो, हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस, महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी जैसी गाड़ियां हैं.
देश में सबसे ज्यादा बिकती हैं मारुति की कारें
भारत में मारुति लगातार पहले नंबर पर है जिसकी वजह मारुति की गाड़ियों का पॉकेट फ्रेंडली होना भी है इसके अलावा मारुति की गाड़ियां माइलेज के मामले में भी शानदार होती हैं खासकर इस समय जब पेट्रोल डीजल की कीमतें आसमान छू रहीं हैं तब ग्राहकों की पहली पसंद माइलेज कार होना स्वाभाविक है
यह भी पढ़ें :- खरीदना चाहते एक दमदार लग्जरी एमपीवी, तो ये कार हो सकती है आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI