नई दिल्ली: हरियाणा सरकार ने बुधवार को मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) को अपनी मानेसर प्लांट में मैन्युफैक्चरिंग को फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी, लेकिन कंपनी ने कहा कि वह इसको तभी शुरु करेगी जब रेगुलर प्रोडक्शन बनाए और बेच सके. हालांकि इस समय ये थोड़ा मुश्किल लग रहा है.

गुरुग्राम जिला प्रशासन ने 4,696 प्लांट में कर्मचारियों की कुल संख्या तय करते हुए ऑटो प्रमुख को सिंगल शिफ्ट के आधार पर सुविधा चलाने की अनुमति दी थी. गुरुग्राम के डिप्टी कमिश्नर ने मंगलवार को एक आदेश में कहा कि इस अवधि के दौरान कंपनी के संचालन के लिए मानेसर में मारुति सुजुकी इंडिया को अनुमति दी गई है. जिला प्रशासन ने 50 वाहनों के संचालन की अनुमति भी दी है.

आदेश में कहा गया, "लॉकडाउन के दौरान गृह मंत्रालय भारत सरकार के दिशानिर्देशों के तहत अप्रूव लोगों के अलावा किसी अन्य मैन्युफैक्चरिंग / सर्विस गतिविधि की अनुमति नहीं है, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी और आप इसके लिए जिम्मेदार होंगे."

मारुति सुजुकी इंडिया के चेयरमैन आरसी भार्गव ने कहा, "हम परिचालन शुरू करेंगे जब भी हम निरंतर उत्पादन बनाए रख सकते हैं और इसे बेच सकते हैं, जो इस समय संभव नहीं है." एमएसआई का मानेसर (हरियाणा) प्लांट गुरुग्राम नगर निगम की सीमा से बाहर है, जबकि इसका गुरुग्राम प्लांट शहर की सीमा के अंदर है. हरियाणा में दो प्लांट में हर साल 15.5 लाख यूनिट्स को स्थापित करने की क्षमता है. 22 मार्च से सुविधाओं का संचालन निलंबित है.

गृह मंत्रालय द्वारा 3 मई तक लॉकडाउन अवधि के लिए जारी किए गए नए दिशानिर्देशों के तहत, ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित सरकारी, निजी उद्योगों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों को नगर निगमों और नगर पालिकाओं की सीमा के बाहर के लिए 20 अप्रैल से संचालित करने की अनुमति दी गई है.

ये भी पढ़ें

Maruti Suzuki की ये दो कारें हैं दमदार, दोनों के परफॉरमेंस में होगा बड़ा फर्क भारत लॉकडाउन के बाद लॉन्च होने को तैयार हैं ये 4 कारें, यहां है पूरी जानकारी

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI