नई दिल्ली: Maruti Suzuki अपनी सबसे पॉपुलर हैचबैक कार Swift पर काम कर रही है, जल्द ही इसका फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च हो सकता है. लेकिन लॉन्चिंग से पहले Swift फेसलिफ्ट की फोटो ऑनलाइन लीक हो गई है, जिससे कार की कुछ जानकारियां सामने आई हैं.

यहां जो तस्वीर लगाई गई है वह Swift फेसलिफ्ट ब्रोशर की स्कैन कॉपी है. इस तस्वीरे को देखकर साफ़ अंदाजा लगाया जा सकता है कि नए मॉडल में काफी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इसके फ्रंट में नई हनीकॉम्ब मेश रेडिएटर ग्रिल देखने को मिलती है. इसके अलावा इसमें क्रोम का यूज़ देखने को मिलता है. इतना ही नहीं नए मॉडल में नया फ्रंट बंपर भी रिवाइज्ड किया गया है. इसके अलावा इसमें ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स भी देखने को मिलते हैं.

मारुति सुजुकी Swift फेसलिफ्ट में सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन में देखने को मिलेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नए मॉडल में 1.2-लीटर ड्यूलजेट, ड्यूल VVT पेट्रोल इंजन होगा जो 89bhp की पावर और 113 Nm का टॉर्क देगा. यही इंजन मारुति डिजायर फेसलिफ्ट को पावर देता है. इसके अलावा मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ यह इंजन 23.26 kmpl की माइलेज और ऑटोमैटिक गियर शिफ्ट (AGS) के साथ 24.12 kmpl की माइलेज देगा.

हुंडई सेंट्रो से होगा मुकाबला

मारुति सुजुकी Swift फेसलिफ्ट का असली मुकाबला हुंडई सेंट्रो से होगा. यह कार अपने स्टाइल और स्पेस के लिए जानी जाती है. इस कार में 1086cc का पेट्रोल इंजन लगा है जो 69PS की पावर देता है. कार में 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा दी गई है. सेंट्रो की दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 4.57 लाख रुपये से लेकर 6.20 लाख रुपये के बीच है. इस कार में स्पेस अच्छा और 5 लोग इसमें आसानी से बैठ सकते हैं. इस कार 5 स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स के साथ है, इसके अलावा यह कार CNG ऑप्शन में भी उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें 

Yamaha Fascino और Honda Dio में से कौन सा स्कूटर है बेहतर, जानें

 

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI