Maruti Suzuki Recall: भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने कुछ चुनिंदा कारों के लिए रिकॉल किया है. इस रिकॉल में Brezza, Ciaz, Ertiga, XL6 और Grand Vitara जैसे मॉडल्स के 9,125 यूनिट्स शामिल हैं. इन प्रभावित मॉडल्स को कंपनी ने 2 से 28 नवंबर, 2022 के बीच बनाया है. इन कारों में यात्रियों के लिए दिए गए सेफ्टी फीचर्स में गड़बड़ी के कारण ये रिकॉल किया गया है.
यह मिली है खराबी
कंपनी के अनुसार, बताए गए मॉडल्स के पहली पंक्ति के सीट बेल्ट के शोल्डर हाइट एडजस्टर असेंबली के चाइल्ड पुर्जों में समस्या होने के संकेत मिले हैं. इसकी वजह से सीट बेल्ट के झटके से टूटने का खतरा बना रहता है, जो कि यात्रियों के लिए घातक हो सकता है. इसे ठीक करने के लिए ही इन कारों को रिकॉल किया गया है.
कंपनी ने क्या कहा?
कंपनी ने इस बारे में कहा है कि हमने ग्राहकों की सेफ्टी के मद्देनजर एतिहात के तौर पर इन गाड़ियों को जांच के लिए रिकॉल करने का फैसला लिया है. इसके साथ ही जिन पार्ट्स में गड़बड़ी होगी उन्हें बदला भी जायेगा. इन प्रभावित मॉडल्स के ग्राहकों को इस रिकॉल के बारे में कंपनी के ऑथराइज्ड वर्कशॉप से सूचना मिल जाएगी.
साल में दूसरी बार हुई है यह घटना
मारूति सुजुकी इस साल में पहले भी अपनी कारों को रिकॉल कर चुकी है. कंपनी ने इसी साल अगस्त में अपनी सेडान कार डिजायर टूर एस के 166 यूनिट्स को वापस बुलाया था. इन कारों में भी सेफ्टी फीचर्स में गड़बड़ियां मिली थीं, जिसे कंपनी ने रिकॉल में ठीक किया था. डिजायर के रिकॉल के समय कंपनी ने कहा था कि इस कार के एयरबैग कंट्रोल यूनिट में कुछ दिक्कतें मिली हैं, जिस कारण उसने प्रभावित टूर एस मॉडल की कारों को वापस बुलाया था.
यह भी पढ़ें :- इन टिप्स को अपनाएंगे तो कभी नहीं खराब होगें गाड़ी के टायर्स, होगी तगड़ी बचत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI