Maruti Jimny vs Mahindra Thar: मारुति सुजुकी ने साल के अपने सबसे बड़े प्रोडक्ट 5-डोर जिम्नी को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. यह लाइफस्टाइल ऑफ-रोड एसयूवी दिखने में काफी आकर्षक है. देश में वाहनों के लिए यह काफी यूनिक सेगमेंट है. जल्द ही महिंद्रा भी अपनी थार के 5-डोर वर्जन को भी इसी सेगमेंट में लॉन्च करेगी. फिलहाल इसके 3-डोर वर्जन की भारत में बिक्री होती है, जिसमें 2X4 और 4X4 ड्राइवट्रेन सिस्टम का विकल्प मिलता है. आज हम यहां दोनों एसयूवी के केवल 4X4 वेरिएंट की कीमतों की तुलना करके देखेंगे कि दोनों में किसे खरीदना समझदारी होगी. 


मारुति जिम्नी vs महिंद्रा थार: पावरट्रेन


मारुति की 5-डोर जिम्नी में 1.5L, 4-सिलेंडर K15B नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 105bhp की पॉवर और 134Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जिसमें 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. जबकि महिंद्रा थार 3-डोर में तीन इंजनाे का विकल्प मिलता है, जिसमें 113bhp की पॉवर वाला 1.5L डीजल, 128bhp पॉवर वाला 2.2 डीजल और 148bhp पॉवर वाला 2.0L टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प शामिल है.



पेट्रोल वेरिएंट प्राइस कंपेरिजन


थार के मॉडल लाइनअप में चार पेट्रोल 4X4 वेरिएंट्स मौजूद हैं, जिसमें AX (O) मैनुअल ट्रांसमिशन कन्वर्टेड टॉप, LX मैनुअल ट्रांसमिशन हार्ड टॉप, LX ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन कन्वर्टेड टॉप और LX ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन हार्ड टॉप शामिल हैं. इन वेरिएंट्स की एक्स शोरूम कीमत क्रमशः 13.87 लाख रुपये, 14.56 लाख रुपये, 16.02 लाख रुपये और 16.10 लाख रुपये है. जबकि 5-डोर मारुति जिम्नी जेटा मैनुअल की कीमत 12.74 लाख रुपये और ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 13.94 लाख रुपये है. इसके अल्फा ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की एक्स शोरूम कीमत 14.89 लाख रुपये, जबकि डुअल-टोन अल्फा वेरिएंट मैनुअल की कीमत 13.85 लाख रुपये और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की एक्स शोरूम कीमत 15.05 लाख रुपये है. इस तरह 2.08 लाख रुपये तक की कीमत के अंतर के साथ थार पेट्रोल 4X4 वेरिएंट की तुलना में जिम्नी सस्ती है.



थार डीजल प्राइस


3-डोर महिंद्रा थार पेट्रोल के साथ छह डीजल 4X4 वेरिएंट में भी उपलब्ध है, जिसमें एएक्स (ओ) एमटी हार्ड टॉप, एलएक्स एमटी कन्वर्ट टॉप, एलएक्स एमटी हार्ड टॉप और एलएक्स एटी कन्वर्ट टॉप वेरिएंट शामिल हैं, जिनकी कीमत क्रमश: 14.49 लाख रुपये, 15.26 लाख रुपये, 15.35 लाख रुपये और 16.68 लाख रुपये है.



जिम्नी के टॉप-एंड अल्फा ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मोनोटोन और डुअल-टोन वेरिएंट की कीमतें थार के एंट्री-लेवल डीजल वेरिएंट से अधिक हैं.



यह भी पढ़ें :- वोल्वो ने EX30 से उठाया पर्दा, 342 किलोमीटर की रेंज देगी यह एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI