एक्सप्लोरर
पहले GST ने घटाई कारों की कीमत, अब दिवाली ऑफर्स से मिलेगी राहत! जानें क्यों बढ़ रही डीलरशिप पर बुकिंग
Diwali Car Offers 2025: GST कटौती के बाद अब ऑटो कंपनियां दिवाली पर भारी डिस्काउंट और फेस्टिव बोनस दे रही हैं. Maruti Suzuki, Hyundai से लेकर Tata के कारों पर डबल फायदा मिल रहा है.

कई कंपनियां अपने SUV पर दे रही डिस्काउंट
Source : social media
भारत में दिवाली को ध्यान में रखते हुए हर साल शानदार ऑफर्स लेकर आती हैं, लेकिन इस बार मामला थोड़ा खास है क्योंकि सरकार ने हाल ही में कारों पर GST घटाकर ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. यानी इस बार दिवाली पर कार खरीदना पहले से कहीं ज्यादा सस्ता साबित हो सकता है. Maruti Suzuki, Hyundai से लेकर Tata जैसी कंपनियां डबल फायदा दे रही है.आइए विस्तार से जानते हैं.
GST कटौती से हुआ बड़ा फायदा
- भारत सरकार ने हाल ही में 350 सीसी तक की बाइक्स और चार पहिया वाहनों पर GST दरों में कमी की घोषणा की है. पहले जहां पेट्रोल और डीजल इंजन वाली कारों पर 28% टैक्स लगता था, अब इसे घटाकर 18% कर दिया गया है. इस बदलाव का सीधा असर कारों की कीमत पर पड़ा है. कई ऑटो कंपनियों ने अपने दामों में 50,000 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक की कटौती की है. यानी अब पहले से सस्ती कीमत पर कार खरीदना संभव है. यह कदम ऑटो इंडस्ट्री के लिए भी फायदेमंद साबित हुआ है क्योंकि इससे ग्राहकों की खरीदारी में दिलचस्पी बढ़ी है.
दिवाली पर मिलेंगे डबल बेनिफिट
- दिवाली से लेकर धनतेरस तक का समय कार कंपनियों के लिए सबसे ज्यादा बिक्री का सीजन होता है. इसी वजह से हर साल की तरह इस बार भी कंपनियां जबरदस्त फेस्टिव ऑफर्स लेकर आई हैं. Maruti Suzuki, Hyundai, Tata Motors, Mahindra, Honda और Toyota जैसी लगभग हर कंपनी ग्राहकों को लुभाने के लिए कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट स्कीम जैसे ऑफर्स दे रही हैं.
- Tata Motors अपने SUV Harrier के 2024 मॉडल पर 50,000 का सीधा डिस्काउंट और 25,000 का एक्सचेंज बोनस दे रही है. वहीं, Honda Cars India ने दिवाली 2025 के लिए खास ऑफर पेश किया है. उनकी मिड-साइज SUV Elevate के टॉप मॉडल ZX ट्रिम पर ग्राहकों को कुल 1.32 लाख तक का फायदा मिल सकता है. इस ऑफर में कैश बेनिफिट, एक्सचेंज बोनस, लॉयल्टी और कॉर्पोरेट स्कीम सब शामिल हैं.
डीलरशिप पर बढ़ी कार बुकिंग्स
- त्योहारों का मौसम आते ही कार डीलरशिप पर रौनक बढ़ गई है. मार्केट रिपोर्ट्स बताती हैं कि दशहरा और धनतेरस से पहले ही कार बुकिंग्स में 20 से 25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इस बार खास तौर पर SUV और इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में ग्राहकों की दिलचस्पी काफी बढ़ी है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले दो महीनों में यह मांग और भी तेजी से बढ़ेगी, क्योंकि ग्राहक डबल बेनिफिट -यानी GST कटौती + फेस्टिव डिस्काउंट का पूरा फायदा उठाना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें: Maruti Alto K10 पर आया दिवाली ऑफर: 52,500 तक का मिल रहा डिस्काउंट, जानें फीचर्स
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement
Source: IOCL























