मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा का 7-सीटर वर्जन जल्द लॉन्च होने वाला है, जो कि टाटा सफारी, महिंद्रा एक्सयूवी700 और एमजी हेक्टर प्लस को टक्कर देगा. इस 7-सीटर को एक नई पहचान के साथ बाजार में लॉन्च किया जा सकता है. इस गाड़ी को ग्रैंड विटारा से कुछ अलग नाम दिया जा सकता है. इस 7-सीटर कार में लंबा व्हीलबेस दिया जा सकता है. इस गाड़ी का फ्रंट और रियर दोनों तरफ से पूरा लुक ग्रैंड विटारा से काफी अलग हो सकता है.
मारुति ग्रैंड विटारा 7-सीटर एक लंबी गाड़ी होगी जो कि 6-सीटर और 7-सीटर दोनों वर्जन में मार्केट में लॉन्च हो सकती है. गाड़ी का एक्सटेंडेड वर्जन का इंटीरियर इस गाड़ी से काफी ज्यादा मेल खा सकता है. लेकिन ये 7-सीटर कार कई लेटेस्ट फीचर्स से लैस होने वाली है. इस गाड़ी में हुंडई अल्काजार की तरह रियर पैसेंजर्स के लिए ज्यादा फैसिलिटी मिलेगी. गाड़ी में सनशेड जैसे और भी कई प्रीमियम फीचर्स शामिल किए जा सकते हैं.
Maruti Grand Vitara की कीमत
मारुति की ये 7-सीटर कार केवल 1.5-लीटर माइल्ड हाईब्रिड वर्जन और स्ट्रांग हाईब्रिड वर्जन में आ सकती है. बाजार में बढ़ रही 7-सीटर कारों की डिमांड के चलते मारुति भी इस सेगमेंट में अपनी जगह बनाना चाहती है. स्ट्रांग हाईब्रिड वर्जन के साथ ये 7-सीटर कार बेहतर फ्यूल एफिशियंसी दे सकती है. मारुति की ये कार अपनी बेहतर परफॉर्मेंस से देश की सबसे किफायती एसयूवी बन सकती है.
मारुति सुजुकी इस कार के साथ अपने लाइन-अप को बढ़ाने जा रही है. ये 7-सीटर गाड़ी की कीमत 5-सीटर ग्रैंड विटारा की तुलना में ज्यादा हो सकती है. मारुति की इस नई 7-सीटर गाड़ी की कीमत करीब 14 लाख रुपये से शुरू हो सकती है. मारुति ग्रैंड विटारा के स्टैंडर्ड मॉडल की एक्स-शोरूम प्राइस 11 लाख रुपये से शुरू है.
यह भी पढ़ें:-
Tata ने 6 एयरबैग के साथ अपडेट की Harrier Adventure, कीमत पहले से भी सस्ती
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI