Maruti Suzuki Launched New Grand Vitara: मारुति सुजुकी ने अपनी प्रीमियम एसयूवी ग्रैंड विटारा के अपडेट वर्जन को भारत में लॉन्च कर दिया है. अब अपडेटेड मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में पहले से बेहतर सेफ्टी फीचर्स और नए इक्विपमेंट भी मिलेंगे. मारुति की नई ग्रैंड विटारा अब 18 वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी.

भारतीय बाजार में नई मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की शुरुआती कीमत 11.42 लाख (एक्स-शोरूम) है. सेफ्टी को लेकर कंपनी ने बड़ा कदम उठाया है, अब सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड मिलते हैं. आइए इसके फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं. 

सेफ्टी फीचर्स में बड़ा बदलाव 

मारुति ग्रैंड विटारा अब पहले से ज्यादा सुरक्षित हो गई है. कंपनी ने सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड दिए हैं, जिससे यह SUV अपने सेगमेंट में एक मजबूत विकल्प बन गई है. इसके अलावा, SUV में और भी कई सेफ्टी फीचर्स जोड़े गए हैं. जैसे-ड्राइविंग को सुरक्षित बनाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) दिया गया है. ABS और EBD के साथ-साथ फ्रंट और रियर दोनों जगह डिस्क ब्रेक्स दी गई हैं, जो बेहतर ब्रेकिंग सुनिश्चित करते हैं. बच्चों की सेफ्टी के लिए ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर्स उपलब्ध हैं.

नया स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट

ग्रैंड विटारा में अब एक नया डेल्टा+ स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट शामिल किया गया है, जिसकी कीमत 16.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. यह वेरिएंट अब मौजूदा Zeta+ और Alpha+ हाइब्रिड ट्रिम्स की रेंज को और भी मजबूत बनाता है. यह नया ट्रिम एक डुअल पावरट्रेन सिस्टम के साथ आता है, जिसमें एक पावरफुल पेट्रोल इंजन,और लिथियम-आयन बैटरी से जुड़ा इलेक्ट्रिक मोटर शामिल है.

ग्रैंड विटारा में जोड़े गए नए कम्फर्ट और टेक्नोलॉजी फीचर्स

2025 की ग्रैंड विटारा अब ज्यादा स्मार्ट और लग्जरी SUV के रूप में सामने आई है. इसमें अब ऐसे कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं. जैसे- 8-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, जिससे ड्राइविंग पोजिशन सेट करना बेहद आसान हो गया है. इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, जो अब 6AT वेरिएंट्स में मिलता है. PM 2.5 एयर प्यूरीफायर डिस्प्ले के साथ अब कार के अंदर की हवा और भी साफ रहती है. 9-इंच का नया SmartPlay Pro+ इंफोटेनमेंट सिस्टम यूज़र एक्सपीरियंस को और भी स्मार्ट बनाता है. अब इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले की सुविधा दी गई है. 360 डिग्री कैमरा पार्किंग और मोड़ पर पूरी विजिबिलिटी देता है.

सनरूफ के नए ऑप्शन 

2025 मॉडल में ग्राहक डिमांड को ध्यान में रखते हुए अब ज्यादा ट्रिम्स में पैनोरमिक सनरूफ का ऑप्शन दिया गया है. अब Zeta (O), Alpha (O), Zeta+ (O) और Alpha+ (O) में भी यह फीचर मिल रहा है. ग्रैंड विटारा अब तीन ड्राइविंग ऑप्शन में आती है, पहला Strong Hybrid – हाई परफॉर्मेंस और फ्यूल एफिशिएंसी के लिए. दूसरा Smart Hybrid – बेहतर माइलेज और बजट के बीच और तीसरा ALLGRIP Select AWD – ऑफ-रोडिंग और एडवेंचर राइड्स के लिए बेस्ट है.

ये भी पढ़ें:-

Cars Under 10 Lakh: टाटा पंच से लेकर Kia Sonet तक, सनरूफ और प्रीमियम फीचर्स के साथ आती हैं ये कारें


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI