Maruti Suzuki Offer: मारुति एरीना के डीलर्स इस महीने अपने ग्राहकों के लिए बंपर ऑफर लेकर आए हैं. इस ऑफर में कस्टमर्स को मारुति सुजुकी की गाड़ियों पर बंपर कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है. साथ ही एक्सचेंज बोनस और कई तरह के बेनिफिट्स भी मारुति एरीना के ऑफर में दिए जा रहे हैं.


मारुति सुजुकी की जिन कारों पर इस महीने ऑफर मिल रहे हैं, उनमें कई बेहद लोकप्रिय हैं और भारतीय ग्राहकों को काफी पसंद हैं. ऑल्टो K10, एस-प्रेसो, वैगनआर, सेलेरियो, स्विफ्ट जैसरी गाड़ियों पर छूट मिल रही है, जो भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शामिल हैं. ध्यान देने वाली बात है कि ये ऑफर सिर्फ मार्च महीने के लिए ही हैं.


मारुति ऑल्टो K10


कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी, ऑल्टो K10 पर 62 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है, जबकि इसके मैनुअल वर्जन पर 57 हजार रुपये तक की बचत की जा सकती है. मारुति सुजुकी CNG, जो कि मैनुअल फॉर्म में ही मौजूद है, उस पर 40 हजार रुपये तक का फायदा ग्राहक उठा सकते हैं. इस कार की कीमत 3.99 लाख रुपये से 5.96 लाख रुपये के बीच है.


मारुति सुजुकी एस-प्रेसो


मारुति सुजुकी एस-प्रेसो पर 61 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. वहीं इसके मैनुअल मॉडल पर 56 हजार रुपये और सीएनजी मॉडल पर 39 हजार रुपये तक के डिस्काउंट का ऑफर है. मारुति सुजुकी एस-प्रेसो की कीमत 4.27 लाख रुपये से 6.12 लाख रुपये के बीच है.


मारुति सुजुकी सेलेरियो


मारुति सुजुकी सेलेरियो AMT पर 61 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं. इसके मैनुअल वर्जन पर 56 हजार रुपये और CNG मॉडल पर 39 हजार रुपये तक के डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. सेलेरियो की कीमत 5.37 लाख रुपये से 7.10 लाख रुपये के बीच है.


मारुति सुजुकी वैगनआर


मारुति सुजुकी वैगनआर पर मार्च में 61 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं. इसके मैनुअल मॉडल पर 56 हजार रुपये तक डिस्काउंट दिया जा रहा है. वहीं सीएनजी मॉडल पर 36 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.


ये भी पढ़ें


New Sedan Cars: 15 लाख रुपये से कम कीमत में मौजूद हैं ये जबरदस्त सेडान कारें, देखें प्राइस लिस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI