Maruti Suzuki Fronx on Down Payment and EMI: भारतीय बाजर में मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स की डिमांड काफी ज्यादा है. हाल ही में कंपनी की ओर से इसकी कीमत में वेरिएंट के हिसाब से 2,500 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. जहां पहले फ्रॉन्क्स की शुरुआती कीमत 7.52 लाख रुपये थी तो वहीं अब यह कीमत 7.54 लाख रुपये हो गई है.
अगर आप भी मारुति फ्रॉन्क्स खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप इस बेहतरीन कार को EMI पर खरीद सकते हैं. अगर आपकी सैलरी 40 हजार रुपये है तब भी आप अपने बजट के हिसाब से Maruti Suzuki Fronx खरीद सकते हैं.
कितनी EMI पर मिल जाएगी फ्रॉन्क्स?
मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स का सबसे ज्यादा बिकने वाला वैरिएंट Alpha Turbo (Petrol) है, जिसकी ऑन-रोड कीमत 13 लाख 13 हजार रुपये है. अगर आप इस वेरिएंट को 2 लाख रुपये का डाउन पेमेंट देकर खरीदते हैं तो बाकी कीमत 9.8 फीसदी ब्याज दर से 5 साल तक करीब 23 हजार 500 रुपये की EMI चुकानी होगी. यहां एक बात ध्यान देने वाली यह है कि मारुति फ्रॉन्क्स की ऑन-रोड कीमत शहरों और डीलरशिप के आधार पर अलग-अलग हो सकती है.
Maruti Fronx में मिलते हैं ये फीचर्स
अब बात करते हैं Maruti की इस कार में क्या-क्या फीचर्स मिलतें हैं. फ्रॉन्क्स में आपको हेड-अप डिस्प्ले के साथ इंटीरियर में डुअल-टोन फीचर भी मिलता है. फ्रोंक्स में 360-डिग्री कैमरा फीचर भी शामिल है. कार में ARKAMYS का 9-इंच का स्मार्टप्ले प्रो प्लस इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगा है. मोबाइल फोन को वायरलेस चार्जर से चार्ज करने का फीचर भी गाड़ी में दिया गया है.
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स में स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी का फीचर भी शामिल है, जिससे आप अपनी गाड़ी से दूर होने पर भी उसके बारे में पूरा अपडेट ले सकते हैं. एंड्रॉयड और iOS दोनों में ये फीचर कनेक्ट किया जा सकता है. रिमोट ऑपरेशन्स के जरिए भी आप अपनी कार से कनेक्टेड रह सकते हैं. इस कार में व्हीकल ट्रैकिंग और सेफ्टी से जुड़े भी कई फीचर्स शामिल हैं. अब इसके Delta+ (O) वेरिएंट में 6 एयरबैग के फीचर को लाया गया है.
यह भी पढ़ें:-
Hyundai Exter या Tata Punch, सीएनजी वेरिएंट में कौन-सी कार देती है किसको मात? यहां मिल जाएगा जवाब
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI