Continues below advertisement

अगर आप कोई किफायती और शानदार माइलेज वाली फैमिली कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो मारुति डिजायर आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है. जीएसटी कटौती के बाद इस कार को खरीदना अब पहले से भी सस्ता हो गया है. इसके अलावा गाड़ी पर फाइनेंस प्लान भी ऑफर किया जा रहा है.

अगर आप Maruti Dzire को सिर्फ 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट और 10 हजार रुपये की मंथली EMI पर घर ला सकते हैं. आइए इस गाड़ी की फाइनेंस डिटेल्स, इंजन और खासियत पर नजर डालते हैं. 

Continues below advertisement

जीएसटी कटौती के बाद कितनी रह गई कीमत? 

जीएसटी कटौती के बाद अब मारुति डिजायर की एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख 26 हजार रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल के लिए यह कीमत 9.31 लाख रुपये है. अगर आप इस गाड़ी के बेस मॉडल LXI Petrol को दिल्ली में खरीदते हैं तो इसकी ऑन-रोड कीमत करीब 7.16 लाख रुपये होगी. इसमें RTO शुल्क और इंश्योरेंस चार्जेस शामिल हैं.

हर महीने कितनी EMI देनी होगी? 

अगर आप Maruti Dzire खरीदने के लिए 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करते हैं तो बाकी के 6.16 लाख रुपये बैंक से कार लोन के तौर पर लेने होंगे. अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आपको यह लोन 9 फीसदी ब्याज दर से मिल जाएगा. इस तरह आपको 7 साल के लिए EMI करीब 10 हजार रुपये देनी होगी.

Maruti Dzire के फीचर्स और माइलेज

Maruti Dzire को बेहतर माइलेज के लिए जाना जाता है. इसका मैनुअल वर्जन 24.79 kmpl का माइलेज देता है, जबकि ऑटोमैटिक वर्जन 25.71 kmpl तक का माइलेज देता है. वहीं, CNG वर्जन 30 km/kg से ज्यादा का माइलेज ऑफर करता है. इस कार में 1.2-लीटर का 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 81.58bhp की पावर और 111.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ CNG वेरिएंट का विकल्प भी उपलब्ध है, जिससे यह कार और भी ज्यादा किफायती हो जाती है.

फीचर्स की बात की जाए तो इसमें 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर और क्रूज कंट्रोल जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं. खास बात यह है कि यह भारत की पहली सब-कॉम्पैक्ट सेडान है जिसमें सिंगल-पैन सनरूफ मिलता है. शानदार डिजाइन, 5-स्टार सेफ्टी के साथ यह कार अपने सेगमेंट में Honda Amaze और Tata Tigor जैसी कारों को कड़ी टक्कर देती है.

यह भी पढ़ें:-

Maruti Alto से लेकर Celerio तक, ये हैं देश की किफायती कारें, कीमत 3.69 लाख से शुरू


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI