Maruti Suzuki Ciaz Will Be Discontinued Permanently: भारत में एक से बढ़कर एक कारों की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी की पॉपुलर सेडान सियाज 1 अप्रैल 2025 से बंद होने जा रही है. इसके पीछे वजह यही है कि कंपनी की इस कार की बिक्री में लगातार गिरावट देखी जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी ने मार्च से सियाज के प्रोडक्शन को बंद कर दिया है. इसके बाद अप्रैल 2025 से कार की बिक्री बंद हो जाएगी.
बिक्री में आ रही लगातार गिरावट
मारुति सियाज की सेल्स की बात की जाए तो फाइनेंशियल ईयर 2024 में कार को सिर्फ 10 हजार 337 नए ग्राहक मिले थे, FY 2023 में यह बिक्री घटकर महज 13 हजार 610 यूनिट रह गई थी. इसके बाद फाइनेंशियल ईयर 2022 में सियाज को कुल 15 हजार 869 ग्राहक मिले.
Maruti Ciaz का पावरट्रेन और फीचर्स
सियाज के पावरट्रेन की बात की जाए तो इसमें 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरिटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जोकि 105bhp की अधिकतम पावर और 138 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. मारुति सियाज की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9 लाख 41 हजार रुपये से शुरू होकर 12 लाख 29 हजार टॉप मॉडल तक जाती है.
Maruti Suzuki Ciaz में एक अट्रैक्टिव फ्रंट ग्रिल, स्लीक बंपर और DRL के अलावा LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स दिए गए हैं. कार में स्टीरिंग व्हील से लेकर डोर हैंडल्स, AC नॉब और पार्किंग ब्रेक लीवर जैसी जगहों पर क्रोम का यूज किया गया है.
इंटीरियर की बात करें तो इसमें 4.2 इंच का मल्टी-इनफॉर्मेशन डिस्प्ले (MID), रियर AC वेंट्स, फ्रंट व रियर आर्मरेस्ट, कीलेस एंट्री, क्रूज कंट्रोल और अडजस्टेबल ORVMs जैसे खास फीचर्स दिए गए हैं.Maruti Suzuki Ciaz का भारत में Honda City और Hyundai Verna जैसी कारों से मुकाबला है. सेडान सेगमेंट इन कारों को भी खूब पसंद किया जाता है.
यह भी पढ़ें:-
5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली 7-सीटर कार, गाड़ियों की कीमत से लेकर फीचर्स तक जानें सबकुछ
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI