Maruti Brezza vs Hyundai Venue: इंडियन मार्केट में हुंडई वेन्यू और मारुति ब्रेजा, दोनों गाड़ियों को खूब पसंद किया जाता है. लेकिन जब बात किसी एक को खरीदने पर आती है तो अक्सर हम इस चीज को लेकर कंफ्यूज में पड़ जाते हैं. दोनों ही SUV बेहतरीन फीचर्स, सेफ्टी और अफॉर्डेबल कीमत पर मिलती हैं. 

अगर आप मारुति ब्रेजा या हुंडई वेन्यू में से किसी एक कार को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यहां हम इन दोनों कारों को लेकर आपका कन्फ्यूजन दूर करने जा रहे हैं ताकि आप खुद ही डिसाइड कर पाएं कि इन दोनों कारों में से कौन-सी कार खरीदना ज्यादा बेहतर है. 

Hyundai Venue 

पिछले साल Hyundai ने अपने वेन्यू के S(O)+ वेरिएंट को अपडेट किया था, जिसके बाद इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ फीचर को जोड़ा गया. भारतीय बाजार में यह कार 7 लाख 94 हजार रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है. इसमें E, E+, Executive, S, S+/S(o). SX और SX Executive और SX(O) जैसे वेरिएंट्स मौजूद है. 

इस कार में आपको 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जोकि 83PS की पावर और 114 nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वेन्यू में आपको 5-स्पीड MT ट्रांसमिशन ऑफर किए जाते हैं और दूसरा 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है. यह इंजन 120PS की पावर और 172Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके साथ ही इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है. ARAI के मुताबिक वेन्यू का डीजल वेरिएंट 24 KMPL और पेट्रोल वेरिएंट 18 KMPL का माइलेज देने में सक्षम है. 

Maruti Suzuki Brezza

मारुति सुजुकी ब्रेजा की एक्स-शोरूम कीमत 8.34 लाख रुपये से शुरू होकर 14.14 लाख रुपये तक जाती है. यह एक हाइब्रिड कार है, जोकि K15 C पेट्रोल+ CNG (बाइ-फ्यूल) इंजन के साथ आती है, जिससे इसे पेट्रोल और सीएनजी दोनों मोड में चलाया जा सकता है.

इस गाड़ी में लगे इंजन से पेट्रोल मोड पर 6,000 rpm पर 100.6 PS की पावर मिलती है और 4,400 rpm पर 136 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. वहीं सीएनजी मोड में इस गाड़ी से 5,500 rpm पर 87.8 PS की पावर और 4,200 rpm पर 121.5 Nm का टॉर्क मिलता है. मारुति की ये गाड़ी 25.51 km/kg का माइलेज देती है.

मारुति सुजुकी ब्रेजा के LXi वेरिएंट के Urbano एडिशन में रियर पार्किंग कैमरा, एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्पीकर्स, फ्रंट फॉग लैम्प किट, बॉडी साइड मोल्डिंग और व्हील आर्च क्लैडिंग के फीचर को जोड़ा गया है. इस कार के VXi वेरिएंट में इन सभी फीचर्स के साथ ही एक स्पेशल डैशबोर्ड ट्रिम, मेटल सिल गार्ड्स, एख रजिस्ट्रेशन प्लेट फ्रेम औप 3D फ्लोर मैट्स को भी लगाया गया है. 

यह भी पढ़ें:-

लोग लाइन लगाकर खरीद रहे Royal Enfield की यह बाइक, अबतक बिकीं 5 लाख से ज्यादा यूनिट्स 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI