मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपने बलेनो हैचबैक का फेसलिफ्ट लॉन्च किया था. अब लॉन्चिंग के कुछ दिन के भीतर ही इस गाड़ी ने बुकिंग का रिकॉर्ड बना डाला. बलेनो की बुकिंग 50,000 का आंकड़ा पार कर चुकी है. गाड़ी ने 7 फरवरी, 2022 को बुकिंग शुरू होने के दो महीने से भी कम समय में यह मुकाम हासिल किया है. कार की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि कीमत का ऐलान होने से पहले ही इसे 25,000 बुकिंग मिल गई थी. इसका मुकाबला Honda Jazz, Tata Altroz और Hyundai i20 जैसी गाड़ियों के साथ रहता है.
6.35 लाख से शुरू कीमत2022 मारुति सुजुकी बलेनो की कीमत 6.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. बढ़ती बुकिंग के साथ, नई बलेनो का वेटिंग पीरियड वर्तमान में लगभग 3-4 महीने का हो गया है. नई मारुति बलेनो के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बदलाव किए गए हैं. कार में अब एलईडी डीआरएल के साथ एक चौड़ी ग्रिल और रैपराउंड टेल लैंप दिए गए हैं. इसमें नया डिजाइन वाले 16 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं.
ढेर सारे फर्स्ट इन सेगमेंट फीचर्सनई बलेनो में कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं, जो सेगमेंट की किसी दूसरी गाड़ी में नहीं हैं. मारुति ने पहली बार अपनी किसी कार में हेड अप डिस्प्ले (HUD) का फीचर दिया है. इसमें 360-डिग्री कैमरा इसके अलावा, इसमें ढेर सारे कनेक्टेड कार फीचर्स भी हैं. इसमें 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले सपोर्ट के साथ मिलता है. सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग, ESP (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम), ABS के साथ EBD, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर शामिल हैं.
22.95kmpl तक का माइलेजनई बलेनो में सिर्फ एक ही पेट्रोल इंजन 1.2-लीटर 4-सिलेंडर डुअलजेट दिया गया है. यह इंजन 89bhp की पावर और 113Nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम है. ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी शामिल हैं. कंपनी का दावा है कि यह एएमटी गियरबॉक्स के साथ 22.95kmpl का माइलेज ऑफर करेगी.
यह भी पढ़ें: धूम मचाने आ गई 200KM चलने वाली सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, 2 घंटे में होगी फुल चार्ज, कीमत बस इतनी
यह भी पढ़ें: कार पार्क करने में लगता है डर? मिनटों में ऐसे करें पार्किंग, सब बताएंगे आपको एक्सपर्ट
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI