Maruti Suzuki and Mahindra Discount Offers: साल 2023 के खत्म होते-होते मारुति, हुंडई, टाटा, महिंद्रा, स्कोडा, रेनॉ और निसान सहित प्रमुख वाहन निर्माता कंपनियां अपने पॉपुलर मॉडलों पर डिस्काउंट और अन्य बेनिफिट्स की घोषणा के साथ ग्राहकों को आकर्षित करने की तैयारी कर चुकी हैं. जिसका उद्देश्य साल के अंत से पहले मौजूदा स्टॉक को खाली करना और बिक्री को बढ़ावा देना है. इस समय मारुति सुजुकी और महिंद्रा एंड महिंद्रा दोनों अपनी-अपनी एसयूवी पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर पेश कर रही हैं. आइए जानते हैं किस कार पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है. 


डिस्काउंट ऑन मारुति सुजुकी जिम्नी


मारुति इस महीने जिम्नी लाइफस्टाइल ऑफ-रोड एसयूवी की  ज़ेटा और अल्फा दोनों वेरिएंट पर 2.21 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. मारुति, जिम्नी थंडर एडिशन के हाल ही में लॉन्च किया है. शुरू में ज़ेटा एमटी, एटी, और अल्फा एमटी और एटी वेरिएंट की कीमतें क्रमशः 12.74 लाख रुपये, 13.94 लाख रुपये, 13.69 लाख रुपये और 14.89 लाख रुपये थी. जबकि अल्फा डुअल-टोन मॉडल की कीमत 13.85 लाख रुपये (MT) और 15.05 लाख रुपये (AT) थी. 


मारुति सुजुकी फ्रोंक्स डिस्काउंट ऑफर 


मारुति सुजुकी अपनी फ्रोंक्स कॉम्पैक्ट एसयूवी के पेट्रोल वेरिएंट पर 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस का लाभ दे रही है. जबकि मारुति ग्रैंड विटारा 30,000 रुपये तक के कुल डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है. जिसमें 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है. हालांकि मारुति ब्रेज़ा पर कोई छूट नहीं है.


डिस्काउंट ऑन महिंद्रा एसयूवी 


इसी क्रम में महिंद्रा भी अपनी एक्सयूवी300 और एक्सयूवी400 ईवी एसयूवी पर फिलहाल 4.2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. महिंद्रा एक्सयूवी400 ईएल वेरिएंट 3.2 लाख रुपये तक की छूट के साथ उपलब्ध है, जबकि ईसी वेरिएंट पर 1.7 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं ग्राहक महिंद्रा XUV300 के टॉप-एंड डीजल वेरिएंट (W8 और W8 (O)) पर 1.72 लाख रुपये की छूट पा सकते हैं, जबकि W6 वेरिएंट 1.4 लाख रुपये के डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है और W4 ट्रिम 59,000 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध है. इसके अलावा महिंद्रा XUV300 के एंट्री-लेवल, टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट पर 45,000 रुपये से लेकर 1.63 लाख रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं. ये दोनों महिंद्रा एसयूवी अगले साल की शुरुआत में मिड-लाइफ अपडेट के साथ बाज़ार में आएंगी.


यह भी पढ़ें :- अब ट्रैफिक चालान के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे के कोर्ट के चक्कर, घर बैठे ही वर्चुअल ट्रैफिक कोर्ट से निपटाएं मामले


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI