मारुति सुजुकी अपनी नई कार ऑल्टो K10 को BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर सकती है. हाल ही में इस कार को कंपनी के मानेसर स्थित प्लांट के पास टेस्टिंग के दौरान देखा गया और इसकी टेस्टिंग वाली तस्वीरें भी लीक हुई हैं. कंपनी पहले ही अपनी लगभग सभी कारों को BS6 इंजन के साथ पेश कर चुकी है. माना जा रहा है कि नई K10 में कई बदलाव किये जा सकते हैं. साथ ही इसके कैबिन में भी नयापन और नए अपडेट्स देखने को मिलेंगे.
BS6 इंजन वाली नई Alto K10 के टेस्टिंग मॉडल को इक्विपमेंट और लाल रंग के नंबर प्लेट के साथ देखा गया है. जो तस्वीरें लीक हुई हैं उनसे साफ पता चलता है कि कार के लुक में ज्यादा बदलाव नहीं होगा. जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने कुछ समय पहले ऑल्टो को नए BS6 में अपग्रेड कर चुकी है.
BS6 इंजन वाली नई Alto K10 की कीमत में करीब 10-12 हजार रुपये तक बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. क्योंकि इंजन को अपग्रेड करने से उसकी लागत में खर्च आता है. नए एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड करने के अलावा ऑल्टो के10 की लाइनअप में कोई बदलाव नहीं होगा. देश में अगले साल 1 अप्रैल से BS6 एमिशन नॉर्म्स लागू हो जाएंगे.
इंजन की बात करें तो नई Alto K10 में 998cc का इंजन मिलेगा जो 67.1 bhp की पावर देगा, इसमें 5-स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा. यह कार क्विड और रेडीगो जैसी कारों को चुनौती देगी.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI