Maruti Invicto On EMI: मारुति सुजुकी की गाड़ियां बेहतर माइलेज देने के लिए जानी जाती हैं. भारत में इस ब्रांड की सबसे महंगी कार मारुति इनविक्टो है. ये कार 7 और 8-सीटर कॉन्फिगरेशन में मार्केट में शामिल है. इस हाईब्रिड कार के टोटल तीन वेरिएंट बाजार में हैं. मारुति इनविक्टो की एक्स-शोरूम प्राइस 25.51 लाख रुपये से शुरू होकर 29.22 लाख रुपये तक जाती है. मारुति की इस कार को खरीदने के लिए एक बार में पूरा पेमेंट करने की जरूरत नहीं है, कार लोन के जरिए भी ये कार खरीदी जा सकती है.

Maruti Invicto के लिए करनी होगी कितनी डाउन पेमेंट?

मारुति इनविक्टो के बेस मॉडल की ऑन-रोड प्राइस 27 लाख रुपये के करीब है. इस गाड़ी को खरीदने के लिए आपको 24.31 लाख रुपये का लोन मिल सकता है. बैंक से लोन लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर होना जरूरी है. इस लोन पर बैंक की ओर से लगने वाली ब्याज के मुताबिक ही आपको लोन की समय सीमा तक हर महीने EMI जमा करनी होगी.

  • मारुति इनविक्टो खरीदने के लिए इस कार की कीमत का करीब 10 फीसदी 2.70 लाख रुपये डाउन पेमेंट के तौर पर जमा करने होंगे.
  • अगर आप मारुति की ये कार खरीदने के लिए चार साल के लिए लोन लेते हैं और बैंक इस लोन पर 9 फीसदी की ब्याज लगाता है तो आपको हर महीने 60,500 रुपये की EMI जमा करनी होगी.
  • EMI की अमाउंट करने के लिए आप कुछ ज्यादा समये के लिए लोन ले सकते हैं. अगर आप पांच साल के लिए लोन लेते हैं, तो 9 फीसदी की ब्याज से हर महीने बैंक में 50,500 रुपये जमा करने होंगे.
  • मारुति इनविक्टो खरीदने के लिए छह साल के लिए लोन लेने पर 9 फीसदी की ब्याज से 72 महीनों तक 43,800 रुपये की किस्त जमा करनी होगी.
  • मारुति की इस कार के लिए सात साल के लोन पर 9 फीसदी की ब्याज से 39,200 रुपये की किस्त हर महीने जमा होगी.

किसी भी बैंक से कार खरीदने के लिए लोन लेने पर सभी दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ना जरूरी है. बैंकों की अलग-अलग पॉलिसी के मुताबिक इन आंकड़ों में अंतर देखने को मिल सकता है.

यह भी पढ़ें

यूपी सरकार से कई कार कंपनियों को मिला बड़ा फायदा, Maruti-Toyota और Honda के लिए जबरदस्त डील


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI