Upcomin SUVs In India: कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट भारत में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है, और अब देश की तीन दिग्गज ऑटो कंपनियां-मारुति, हुंडई और महिंद्रा जल्द ही इस सेगमेंट में अपनी नई कारें लॉन्च करने जा रही हैं. इन गाड़ियों में न सिर्फ दमदार स्टाइल मिलेगा बल्कि नया टेक्नोलॉजी और इंजन ऑप्शन भी देखने को मिलेगा.

1. Hyundai Venue Facelift

Hyundai Venue Facelift को 2025 के अंत तक लॉन्च किए जाने की संभावना है. इसमें पहले से ज्यादा स्मार्ट और स्टाइलिश लुक मिलेगा. नई वेन्यू में नया फ्रंट ग्रिल, अपडेटेड हेडलाइट डिजाइन, नए अलॉय व्हील्स और रियर डिजाइन में हल्के बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इसके साथ ही, इसमें ADAS जैसे मॉडर्न फीचर्स और बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिल सकता है. पावरट्रेन की बात करें तो यह पहले जैसा ही रहेगा, जिसमें 1.2L पेट्रोल, 1.5L डीजल और 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन होंगे. इस फेसलिफ्ट का उद्देश्य वेन्यू को और भी प्रीमियम और टेक-सेवी बनाना है, ताकि यह टाटा नेक्सन और मारुति ब्रेजा को कड़ी टक्कर दे सके.

2. Mahindra XUV 3XO EV

Mahindra XUV 3XO EV की टेस्टिंग लगभग पूरी हो चुकी है और इसे 2025 की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जा सकता है. यह इलेक्ट्रिक SUV एक बार चार्ज करने पर लगभग 400 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी. इसमें नया बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप मिलेगा. यह Mahindra XUV400 से छोटी और ज्यादा किफायती होगी और सीधे तौर पर Tata Punch EV को टक्कर देगी. इस SUV में स्मार्ट इंटीरियर, डिजिटल क्लस्टर और कनेक्टेड फीचर्स दिए जा सकते हैं. यह खास उन ग्राहकों के लिए होगी जो इलेक्ट्रिक फ्यूचर की ओर बढ़ना चाहते हैं, लेकिन बजट में भी रहना चाहते हैं.

3. Maruti Fronx Hybrid 

Maruti Fronx Hybrid जल्द ही हाइब्रिड अवतार में आने वाली है. हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर देखा गया है. इसमें 1.2L Z12E पेट्रोल इंजन के साथ स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम मिलेगा, जो Higher mileage and Lower emissions देगा. इस कार में SmartPlay प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो/एप्पल कारप्ले, बेहतर स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी और EV मोड जैसी सुविधाएं मिलेंगी. फ्रोंक्स हाइब्रिड 2025 के अंत तक लॉन्च हो सकती है और यह खासकर उन ग्राहकों के लिए होगी जो बढ़ती पेट्रोल कीमतों के बीच स्मार्ट टेक्नोलॉजी के साथ हाई माइलेज वाली कार चाहते हैं.

बता दें कि Hyundai Venue Facelift के 2025 के अंत तक लॉन्च होने की उम्मीद है और इसका मुकाबला Tata Nexon और Maruti Brezza से होगा. Mahindra XUV 3XO EV की लॉन्चिंग 2025 की दूसरी छमाही में हो सकती है और यह Tata Punch EV और Tiago EV को टक्कर देगी. Maruti Fronx Hybrid भी 2025 के अंत तक बाजार में आ सकती है, जो Tata Altroz Hybrid (अपकमिंग) और Toyota Glanza Hybrid से मुकाबला करेगी.

ये भी पढ़ें: 50 हजार की डाउन पेमेंट पर Tata Nexon खरीदें तो कितने रुपये की EMI बनेगी? जानें पूरा हिसाब


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI