Maruti Grand Vitara Vs Volkswagen Taigun Features: पिछले महीने कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी मिड साइज हाइब्रिड एसयूवी ग्रैंड विटारा को लॉन्च किया है. यह कार लॉन्चिंग से काफी पहले से लेकर अब तक बहुत चर्चा में है. इसकी सबसे बड़ी खासियत इसका 28 KMPL का माइलेज है. इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस कार की अब तक 60 हजार से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है, और इसकी डिलीवरी के लिए 6 महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है. इसी सेगमेंट में फॉक्सवैगन की भी एक एसयूवी आती है, जिसका नाम है टाइगुन (Taigun). आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे शानदार फीचर्स के बारे में, जो टाइगुन में तो मिलते हैं, लेकिन ग्रैंड विटारा में इनकी कमी खलती है.
फॉग लैंप
मारूति ग्रैंड विटारा में कंपनी ने सिर्फ ग्रैंड स्प्लिट एलईडी हेडलाइट्स दिया है, जबकि फॉक्सवैगन ने ताइगुन के टॉप-एंड वेरिएंट में हलोजन आधारित रिफ्लेक्टर फॉग लैंप का फीचर दिया है. जो रात के समय ड्राइविंग में बहुत काम आता है.
कूल्ड ग्लोवबॉक्स
मारूति ग्रैंड विटारा में नॉर्मल ग्लोवबॉक्स ही दिया गया है, जबकि इस समय कई कारें ऐसी हैं जिनमें कूल्ड ग्लोवबॉक्स मिलता है. फॉक्सवैगन ताइगुन में भी कूल्ड ग्लोवबॉक्स भी दिया गया है. जबकि ग्रैंड विटारा में यह फीचर नहीं मिलता है.
ऑटोमेटिक वाइपर्स
रेन-सेंसिंग वाइपर्स यानि ऑटोमेटिक वाइपर्स भी बहुत आधुनिक और शानदार फीचर है. लेकिन यह फीचर इन दोनों में सिर्फ फॉक्सवैगन ताइगुन ही में मिलता है, ग्रैंड विटारा में नहीं. हालांकि इन दोनों ही कारों में आटोमेटिक हेडलाइट्स का फीचर दिया गया है.
टर्बो पेट्रोल इंजन
बहुत सारी एसयूवी कारों में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने लगा है, फॉक्सवैगन ताइगुन में भी यह इंजन मिलता है. लेकिन ग्रैंड विटारा में टर्बो इंजन के स्थान पर केवल 1.5 लीटर पेट्रोल एनए इंजन दिया गया है.
कॉर्नरिंग लैंप
कॉर्नरिंग लैंप एक ऐसा फीचर है जो रात के समय गाड़ी को मोड़ने पर कार के साइड में भी लाइट देता है. यह जरूरी फीचर फॉक्सवैगन ताइगुन में दिया गया है, लेकिन ग्रैंड विटारा में नहीं मिलता है.
यह भी पढ़ें :-
Baleno and Glanza CNG: जल्द आने वाला है इन लोकप्रिय कारों का CNG वर्जन, मिलेगा जबर्दस्त माइलेज
Maruti Cars: भारतीय बाजार में धूम मचाती हैं मारूति की ये 5 कारें, कीमत भी है दस लाख रुपये से कम
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI