इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट तेजी से बदल रहा है और इसी के साथ हाइब्रिड वाहनों की डिमांड भी बढ़ गई है. फैमिली के लिए 7-सीटर SUVs हमेशा से ही पसंदीदा विकल्प रही हैं. येी कारण है कि आने वाले समय में कई बड़ी कार कंपनियां अपनी 7-सीटर हाइब्रिड SUVs लॉन्च करने जा रही हैं. इनमें मारुति सुजुकी, टोयोटा, हुंडई, रेनॉ और निसान शामिल हैं. ये गाड़ियां न सिर्फ 7 लोगों के बैठने की सुविधा देगी बल्कि हाई माइलेज, एडवांस फीचर्स और बेहतर परफॉरमेंस भी पेश करेगी.
Maruti Suzuki Grand Vitara 7 Seater
- मारुति सुजुकी अपनी पॉपुलर SUV ग्रैंड विटारा का 7-सीटर वर्जन 2025 की दूसरी छमाही में लॉन्च कर सकती है. ये SUV कंपनी के ग्लोबल C प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी और इसमें लंबा व्हीलबेस मिलेगा ताकि थर्ड-रो सीट्स आसानी से फिट हो सकें. इसमें 1.5-लीटर K15C पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड और 1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन ऑप्शन मिल सकते हैं, जो 25 kmpl से ज्यादा माइलेज देंगे. इसका मुकाबला हुंडई अल्काजार, टाटा सफारी और महिंद्रा XUV700 से हो सकता है.
Toyota Hyryder 7 Seater
- टोयोटा भी 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में हाइराइडर का 7-सीटर वर्जन लॉन्च करेगी. ये मारुति ग्रैंड विटारा के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी लेकिन टोयोटा की खास डिजाइनिंग के साथ आएगी. इसमें नया फ्रंट ग्रिल, अपडेटेड बंपर और प्रीमियम स्टाइल मिलेगा. हाइब्रिड इंजन के साथ ये SUV 25 kmpl माइलेज देगी. इसमें पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स और ADAS जैसे एडवांस फीचर्स भी मिल सकते हैं.
Hyundai Ni1i 7 Seater Hybrid SUV
- हुंडई भारत में अपनी पहली 7-सीटर हाइब्रिड SUV Ni1i लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इसे 2027 तक पेश किया जा सकता है. ये SUV अल्काजार और टक्सन के बीच पोजिशन होगी और महाराष्ट्र के तालेगांव प्लांट में बनेगी. इसमें 1.5-लीटर या 1.6-लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन होगा जो 25 kmpl से ज्यादा माइलेज देने में सक्षम होगा.
Renault Boreal 7 Seater
- रेनॉ 2026 में अपनी नई 7-सीटर SUV बोरियल लॉन्च करेगी. ये तीसरी जनरेशन की डस्टर का एक्सटेंडेड वर्जन होगी और CMF-B मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी. इसमें माइल्ड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन मिलेंगे, जो 115 BHP की पावर देंगे. कंपनी इसे खासतौर पर परिवारों को ध्यान में रखकर डिजाइन कर रही है.
Nissan 7 Seater Hybrid SUV
- निसान भी भारत में अपनी नई 7-सीटर हाइब्रिड SUV लॉन्च करेगी. ये SUV रेनॉ बोरियल के प्लेटफॉर्म और इंजन को साझा करेगी, लेकिन इसका डिजाइन अलग होगा. इसमें निसान की मैग्नाइट से प्रेरित डिजाइन लैंग्वेज देखने को मिल सकती है. 115 BHP वाला हाइब्रिड पेट्रोल इंजन इसे फ्यूल एफिशियंसी और पावर का बेहतरीन संतुलन देगा. इसे 2026-2027 तक लॉन्च किए जाने की संभावना है.
- बता दें कि 2025 से 2027 तक लॉन्च होने वाली ये नई 7-सीटर हाइब्रिड SUVs परिवारों के लिए बेहतर स्पेस, हाई माइलेज और प्रीमियम फीचर्स लेकर आएंगी. अगर आप सनरूफ, ADAS और 25 kmpl तक माइलेज वाली SUV खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो ये कारें आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं.
ये भी पढ़ें: Nissan Magnite या Renault Kiger: डिजाइन, फीचर्स और कीमत में कौन है बेस्ट? मिनटों में समझें अंतर
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI