पिछले महीने यानी जुलाई 2025 की सेल्स रिपोर्ट सामने आ गई है. सब 4-मीटर कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में मारुति फ्रोंक्स ने 12 हजार 900 यूनिट के साथ पहला नंबर हासिल किया है. खास बात यह है कि फ्रोंक्स की सबसे करीबी कॉम्पटीटर टाटा पंच इस बार टॉप-10 में अपनी जगह नहीं बना पाई और टाटा नेक्सन को भी मारुति फ्रोंक्स को पीछे छोड़ दिया है.
इंडियन मार्केट में इस गाड़ी का मुकाबला Hyundai Exter, Venue, Nissan Magnite और renault kiger जैसे मॉडल्स से होता है. Maruti Suzuki ने अपनी पॉपुलर SUV Fronx को हाल ही में स्टैंडर्ड 6 एयरबैग के साथ अपडेट किया है, जिससे यह SUV पहले से ज्यादा सुरक्षित हो गई है. सुरक्षा में बढ़ोतरी के साथ इसके कुछ वेरिएंट्स की कीमत में मामूली 4,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है.
दिल्ली में क्या है गाड़ी की कीमत?
दिल्ली में इसके बेस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 7,54,500 रुपये है. इसमें लगभग 60,360 रुपये का RTO चार्ज और 39,744 रुपये का अनुमानित इंश्योरेंस जुड़ने के बाद इसकी कुल ऑन-रोड कीमत लगभग 8,54,604 रुपये हो जाती है. हालांकि, ये कीमतें शहर और डीलरशिप के अनुसार थोड़ी ऊपर-नीचे हो सकती हैं.
Maruti Fronx की पावर
Fronx को पेट्रोल और CNG दोनों फ्यूल ऑप्शन में खरीदा जा सकता है. इसमें दो इंजन विकल्प मिलते हैं-पहला, 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन, जो 99 बीएचपी की पावर और 147.6 एनएम का टॉर्क देता है; दूसरा, 1.2 लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, जो 89 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क प्रोड्यूस करता है.
CNG मोड में यह पावर घटकर 76 बीएचपी और 98.5 एनएम रह जाता है. ट्रांसमिशन की बात करें तो इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 5-स्पीड AMT (ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) दोनों विकल्प उपलब्ध हैं. CNG मोड में Fronx का क्लेम्ड माइलेज 28.51 km/kg है, जो इसे अपने सेगमेंट की सबसे किफायती SUV बनाता है.
यह भी पढ़ें:-
Hyundai Creta की बादशाहत कायम, एक बार फिर बिक्री में नंबर-1 बनी SUV, जानें कीमत और फीचर्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI