मारुति सुजुकी इंडिया एक के बाद एक अपनी सभी कारो में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड अपडेट कर रही है. कंपनी ने पिछले महीनों ऑल्टो K10 से लेकर सेलेरियो तक में 6 एयरबैग अपडेट किए गए हैं, जिसके बाद अब मारुति की पॉपुलर फ्रॉन्क्स में भी 6 एयरबैग स्टैंडर्ड तौर पर मिलेंगे. इसके बाद अब कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमतों में 0.5 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी की है. 

Maruti Fronx कंपनी की दूसरी कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसे साल 2023 में लॉन्च किया जा सकता है. इस कार को कई प्रीमियम सेफ्टी फीचर्स से लैस किया गया है, जो इसकी सुरक्षा को और भी बेहतर बनाते हैं. इसमें 6 एयरबैग्स (फ्रंट, साइड और कर्टन), 360 डिग्री सराउंड व्यू कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल होल्ड असिस्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर और AECS (Advanced Emergency Call System) जैसी मॉडर्न सुविधाएं शामिल हैं.

यह SUV Suzuki के टोटल इफेक्टिव कंट्रोल टेक्नोलॉजी (TECT) प्लेटफॉर्म पर आधारित है और इसकी बॉडी हाई स्ट्रेंथ स्टील से बनाई गई है. जापानी वर्जन में इसे Level-2 ADAS और AWD (All-Wheel Drive) फीचर के साथ लॉन्च किया गया है, जिससे इसकी सेफ्टी और ड्राइविंग एक्सपीरियंस दोनों और बेहतर हो जाते हैं.

इंजन ऑप्शन और माइलेज

Fronx को पेट्रोल और CNG दोनों फ्यूल ऑप्शन में खरीदा जा सकता है. इसमें दो इंजन विकल्प मिलते हैं-पहला, 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन, जो 99 बीएचपी की पावर और 147.6 एनएम का टॉर्क देता है; दूसरा, 1.2 लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, जो 89 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क प्रोड्यूस करता है.

CNG मोड में यह पावर घटकर 76 बीएचपी और 98.5 एनएम रह जाता है. ट्रांसमिशन की बात करें तो इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 5-स्पीड AMT (ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) दोनों विकल्प उपलब्ध हैं. CNG मोड में Fronx का क्लेम्ड माइलेज 28.51 km/kg है, जो इसे अपने सेगमेंट की सबसे किफायती SUV बनाता है.

यह भी पढ़ें:-

Royal Enfield की इस बाइक को डेली खरीद रहे 1000 नए ग्राहक, जानिए क्या है कीमत? 

 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI