मारुति सुजुकी ने ऐलान किया है कि 22 सितंबर 2025 से लागू हुए GST 2.0 का पूरा फायदा ग्राहकों को मिलेगा. कंपनी की पॉपुलर कारें और SUV अब पहले से सस्ती हो गई हैं. खासतौर पर Brezza और Fronx की कीमतों में भारी कटौती देखने को मिली है. इससे त्योहारों के मौसम में कारों की बिक्री और ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है.

Maruti Brezza की नई कीमत

  • 2025 में GST 2.0 लागू होने के बाद मारुति सुजुकी की ब्रेजा की कीमतों में अच्छी-खासी कटौती हुई है. अब LXI MT की नई कीमत 8.39 लाख रुपये है, जो पहले 8.69 लाख रुपये थी, यानी इसमें 30,000 रुपये की कमी आई है. VXI MT अब 9.41 लाख रुपये में मिलती है, जबकि पहले इसकी कीमत 9.75 लाख रुपये थी, यानी 34,000 रुपये सस्ती हुई है. ZXI स्मार्ट हाइब्रिड MT की कीमत 10.87 लाख रुपये हो गई है, जो पहले 11.26 लाख रुपये थी, इसमें 39,000 रुपये की कमी है.
  •  
  • ZXI+ स्मार्ट हाइब्रिड MT अब 12.15 लाख रुपये की हो गई है, जबकि पहले यह 12.58 लाख रुपये थी, यानी 43,000 रुपये की बचत हुई है. VXI स्मार्ट हाइब्रिड AT की कीमत 10.77 लाख रुपये हो गई है, पहले यह 11.15 लाख रुपये थी, यानी 38,000 रुपये की कमी है. इसी तरह ZXI स्मार्ट हाइब्रिड AT अब 12.22 लाख रुपये में आती है, जो पहले 12.66 लाख रुपये थी, यानी 44,000 रुपये सस्ती हो गई है. 

मारुति फ्रॉन्क्स पर बचत

  • मारुति फ्रॉन्क्स की कीमतों में भी भारी कटौती हुई है. इसका 1.2 लीटर सिग्मा वेरिएंट अब 6.94 लाख रुपये में मिल रहा है, पहले इसकी कीमत 7.59 लाख रुपये थी, यानी 65,000 रुपये की बचत. 1.2 लीटर डेल्टा की नई कीमत 7.72 लाख रुपये है, जो पहले 8.45 लाख रुपये थी, इसमें 73,000 रुपये की कमी है. 1.2 लीटर डेल्टा AT अब 8.18 लाख रुपये में आता है, पहले यह 8.95 लाख रुपये का था, यानी 77,000 रुपये कम हुआ है. 1.2 लीटर डेल्टा+ की नई कीमत 8.09 लाख रुपये है, पहले 8.85 लाख रुपये थी, यानी 76,000 रुपये की बचत हुई है. इसी तरह 1.2 लीटर डेल्टा+ AT अब 8.55 लाख रुपये में आता है, जो पहले 9.35 लाख रुपये का था, यानी 80,000 रुपये की कमी है. 1.0 लीटर डेल्टा+ टर्बो अब 8.96 लाख रुपये में मिल रहा है, पहले यह 9.80 लाख रुपये का था, यानी 84,000 रुपये सस्ता हुआ है. 1.0 लीटर जेटा टर्बो की नई कीमत 9.72 लाख रुपये है, पहले 10.63 लाख रुपये थी, यानी 91,000 रुपये की कटौती. 1.0 लीटर जेटा AT टर्बो अब 11 लाख रुपये में आता है, पहले 12.03 लाख रुपये का था, यानी 1.03 लाख रुपये कम हुआ है. 

ये भी पढ़ें: जीएसटी कट के बाद WagonR का कौन-सा वैरिएंट खरीदना होगा सबसे सस्ता? यहां जानें सारी डिटेल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI