भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के साथ-साथ हाइब्रिड कारों की मांग भी तेजी से बढ़ रही है. 2025 की पहली छमाही में हाइब्रिड कारों की बिक्री ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. इस दौरान 52,000 से ज्यादा यूनिट्स बिकीं और 62.5% की ग्रोथ दर्ज की गई, जिससे ये साफ है कि लोग अब हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को भी अपना रहे हैं.

इस मार्केट पर फिलहाल टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स का दबदबा है, जो 81% मार्केट शेयर के साथ इस सेगमेंट में राज कर रही है, लेकिन अब इस बाजार में दो नए खिलाड़ी मारुति सुजुकी और महिंद्रा उतरने जा रहे हैं. दोनों कंपनियां 2026 में अपनी-अपनी किफायती कॉम्पैक्ट हाइब्रिड SUV लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं.

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स हाइब्रिड 

  • मारुति सुजुकी अब अपनी इन-हाउस हाइब्रिड पावरट्रेन टेक्नोलॉजी को बाजार में उतारने जा रही है, जिसकी शुरुआत Fronx Hybrid से होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें Z12E कोडनेम वाला नया 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन होगा जो बैटरी को चार्ज करने के लिए इलेक्ट्रिफाई किया गया है. कार में 1.5kWh से 2kWh क्षमता वाली बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर होगी जो फ्रंट व्हील्स को पावर देगी. वहीं, डिजाइन और इंटीरियर मौजूदा पेट्रोल मॉडल जैसा ही रहेगा, लेकिन इसमें 'Hybrid' बैजिंग और कुछ कॉस्मेटिक बदलाव होंगे. Fronx Hybrid को 2026 में लॉन्च किया जाएगा और यह मध्यम बजट के खरीदारों को टारगेट करेगी.

महिंद्रा XUV 3XO हाइब्रिड

  • महिंद्रा भी इस दौड़ में पीछे नहीं रहना चाहती. कंपनी की योजना है कि वह अपनी पॉपुलर SUV XUV 3XO को हाइब्रिड वर्जन में पेश करे. इसमें मिलेगा 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन, जिसे हाइब्रिड तकनीक के साथ जोड़ा जाएगा. यह कार भी 2026 में लॉन्च होगी और मिड-रेंज SUV सेगमेंट में कंपटीशन बढ़ाएगी.

टोयोटा को मिलेगी कड़ी टक्कर

  • बता दें कि अभी तक हाइब्रिड गाड़ियों के मामले में टोयोटा सबसे आगे है, लेकिन अब मारुति और महिंद्रा जैसे भारतीय ब्रांड भी इस सेगमेंट में एंट्री करने की तैयारी में हैं, जिससे मुकाबला बढ़ सकता है.इन दोनों कंपनियों की सबसे बड़ी ताकत- कम कीमत, बड़ा सर्विस नेटवर्क और कम मेंटेनेंस खर्च है. अगर ये कंपनियां सही कीमत और अच्छे फीचर्स के साथ अपनी हाइब्रिड SUV लॉन्च करती हैं, तो टोयोटा की पकड़ को चुनौती मिल सकती है.

ये भी पढ़ें: अगस्त में 70,000 तक सस्ती मिल रही Hyundai Alcazar, जानें इस लग्जरी 7-सीटर SUV की कीमत और फीचर्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI