Maruti Journey in India: भारत में लोगों की कार कही जाने वाली मारुति 800 के सफर की शुरुआत आज ही के दिन, यानि 14 दिसंबर, 1983 से हुई थी. जो भारत की अब तक की सबसे सफल कारों में से एक है. अपनी किफायती कीमत के चलते, ये कार लोगों के लिए किसी सपने से कम नहीं थी. मारुति सुजुकी 800 को 47,500 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया गया था. 


फैक्ट्री का हुआ उद्घाटन 


भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने, आज ही के दिन दिल्ली से गुड़गांव में मारुति फैक्ट्री का उद्घाटन किया था.  कंपनी का दावा था, कि हर 800वें मिनट में एक नई कार तैयार की जा रही है. मैन्युफैक्चर होने वाले लगभग 15 फीसद यूनिट्स को एयर कंडीशनर कारों में बदलने का फैसला किया था, जिसकी पर यूनिट कीमत 70,000 रुपए थी. 


माइलेज 


कंपनी इस कार के लिए 50 किमी/घंटे की स्पीड पर 25.95 किमी/लीटर माइलेज देने का दावा कर रही थी. इस कार के पहले मालिक - श्री हरपाल सिंह थे, जिन्हें खुद इंदिरा गांधी ने कार की चाबी सौंपी थी.


ये कारें भी हुई बेहद सफल 


मारुति 800 की सफल लॉन्चिंग के बाद, कंपनी ने अलग-अलग सेगमेंट में एंट्री करने का फैसला किया. जिसके बाद 1984 में ओमनी मिनीवैन और 1985 में अपनी पहली ऑफ-रोडर जिप्सी लॉन्च की. कंपनी की पहली सेडान मारुति 1000 थी, जिसके फेसलिफ्ट मॉडल को 1994 में लॉन्च किया गया और इसे एस्टीम नाम मिला. यहीं से भारत में सेडान कार की शुरुआत हुई. एस्टीम के बाद, मारुति सुजुकी ने 1993 में प्रीमियम हैचबैक ज़ेन लॉन्च की, जिसे काफी पसंद किया गया. 


मारुति सुजुकी ऑल्टो और स्विफ्ट


21वीं सदी की शुरुआत के साथ ही मारुति सुजुकी ऑल्टो की एंट्री हुई, जोकि कंपनी की एक और आइकॉनिक कार साबित हुई. 2005 में मारुति ने नए अंदाज और स्पोर्टी लुक वाली लाइफस्टाइल हैचबैक स्विफ्ट को पेश कर दिया, जिसने मारुति को बुलंदियों पर पहुंचा दिया.  


विटारा ब्रेजा लॉन्च


2016 में लॉन्च हुई मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा, एक बार फिर सफल कारों की लिस्ट में शुमार रही और समय समय पर मिले अपडेट के चलते, कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट जिसमें किआ सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी 300 और टाटा नेक्सन मौजूद हैं, में तगड़ी टक्कर दे रही है. 


खास बातें-


मारुति800 को भारत में इतना ज्यादा पसंद किया गया, कि इसे 'लोगों की कार' (Peoples Car) का नाम दिया गया. 


वहीं अपनी लॉन्चिंग के महज तीन साल बाद ही, कंपनी ने इस कार की 1,00,000वे यूनिट को रोल-आउट कर पहली बड़ी सफलता हासिल की.


मारुति को साल 1987 में एक और बड़ी उपलब्धि हाथ लगी, जब कंपनी ने हंगरी को 500 यूनिट्स कार एक्सपोर्ट कर पहली बार विदेशी धरती पर अपने कदम रखे.


लेकिन 2004 में मारुति सुजुकी ऑल्टो, मारुति 800 से आगे निकल गयी और लगातार लगभग 15 सालों तक ग्राहकों की पहली पसंद बनी रही.


अब मारुति सुजुकी अपनी प्रीमियम कारों की बिक्री 2015 में शुरू किये NEXA रिटेल चैनल के जरिये करती है, जिससे सबसे पहले बिक्री की गयी कार S-Cross है. हालांकि अब इस लिस्ट में मारुति बलेनो, एक्सएल6, सियाज और इग्निस जैसी कारें शामिल हैं. 


यह भी पढ़ें- Year Ender 2023: एसयूवी, हैचबैक या सेडान ... 2023 में किसका रहा क्या हाल और कौन हुआ बेहाल? जान लीजिये


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI