Mahindra XUV700 Price Cut: भारतीय बाजार में कारों की कीमत एक बार फिर बढ़ने वाली है. जनवरी 2025 में भी गाड़ियों की कीमत में इजाफा देखने को मिला था. वहीं अब एक के बाद एक कई कार कंपनी 1 अप्रैल से कारों की कीमत बढ़ाने का ऐलान कर चुकी हैं. लेकिन ऐसे में महिंद्रा अपनी एक गाड़ी XUV700 के दाम में हजारों रुपये की कटौती कर रही है. इस गाड़ी की खरीद पर 75 हजार रुपये तक की बचत की जा सकती है. ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट्स में मार्केट में शामिल है. हालांकि महिंद्रा ने इस कार के अलावा सभी मॉडल्स की कीमत में तीन फीसदी तक की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है.
Mahindra XUV700 की नई कीमत
महिंद्रा की इस कार के कुछ वेरिएंट की कीमत में 45 हजार रुपये की और कुछ वेरिएंट की कीमत में 75 हजार रुपये की कटौती की गई है. ये कार 6-सीटर और 7-सीटर दोनों कॉन्फिगरेशन में मार्केट में शामिल है. कंपनी ने दोनों ही ले-आउट की कीमत घटाई है.
महिंद्रा XUV700 के AX7 AT 7-सीटर FWD, AX7 AT 6-सीटर और AX7 AT 7-सीटर AWD की कीमत में 45 हजार रुपये कम कर दिए हैं. इसके अलावा AX7 L के पांचों ट्रिम्स की कीमत में 75 हजार रुपये की कटौती की गई है. इसमें केवल हाल ही में लॉन्च हुआ XUV700 का Ebony एडिशन शामिल नहीं है.
XUV700 के पेट्रोल वेरिएंट के भी दाम घटे
महिंद्रा XUV700 के 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के केवल चार ट्रिम्स की कीमत ही घटाई गई है. इस गाड़ी के AX7 ऑटोमेटिक के 6 और 7-सीटर वेरिएंट्स की कीमत 45 हजार रुपये कम की गई है. वहीं इस गाड़ी के AX7 L ऑटोमेटिक के 6 और 7-सीटर वेरिएंट्स की कीमत 75 हजार रुपये घटी है. XUV700 के टर्बो-पेट्रोल इंजन के मैनुअल ट्रिम्स की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिससे इस कार की शुरुआती कीमत में कोई चेंज नहीं आया है.
यह भी पढ़ें
Innova Crysta खरीदने के लिए कितने रुपये का लोन मिलेगा? इस 8-सीटर कार के लिए भरनी होगी कितनी EMI?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI