Mahindra XUV300 W4 TurboSport: महिंद्रा ने XUV300 के नए वेरिएंट को लाकर टर्बो पावर को और ज्यादा आसान बना दिया है. जहां XUV300 W2 की कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं टर्बोस्पोर्ट इंजन के साथ पेट्रोल में W4 की कीमत 9.29 लाख रुपये से शुरू होती है, यानी कि नई XUV300 W4 के साथ 10 लाख रुपये से कम कीमत वाली सबसे तेज रफ्तार वाली SUV में से एक है. टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ XUV300 131 bhp की मैक्सिमम पावर और 230Nm का टॉर्क जेनरेट करती है. जबकि इस कार में एक अकेला गियरबॉक्स ऑप्शन 6-स्पीड मैनुअल है.


पहले XUV300 TurboSport ऊंची कीमत पर उपलब्ध थी, जबकि अब यह काफी किफायती हो गई है. हालांकि इसमें W6 के मुकाबले कुछ फीचर्स की कमी खलेगी, लेकिन महिंद्रा ने कहा है कि W4 में सनरूफ को बरकरार रखा गया है. इस कीमत पर आपको टर्बो पेट्रोल वेरिएंट एसयूवी नहीं मिलेगी और इस इंजन के साथ XUV300 सबसे दमदार गाड़ियों में से एक है. रेगुलर टर्बो स्पोर्ट इंजन मुकाबले, टर्बोस्पोर्ट को पावर बंप मिलता है, जोकि स्टैंडर्ड XUV300 की तुलना में 21bhp ज्यादा है. वहीं ओवरबूस्ट फंक्शन के साथ टॉर्क भी ज्यादा है.


पैसों के मामले में ज्यादा दमदार इंजन के साथ W4 वेरिएंट 10 रुपए के अंदर एक्स-शोरूम कीमत पर इस सेगमेंट में सबसे पावरफुल कारों में से एक है. एक्सयूवी300 सेगमेंट में इसके EV भाई-बहन भी शामिल हो गए हैं, जो लंबाई और फीचर्स के मामले में इसे काफी अलग है. हालांकि इसमें कोई भी ऑटोमेटिक नही है. एक्सयूवी300 W4 TurboSport की कीमत काफी आकर्षक है. इस टर्बोस्पोर्ट इंजन के साथ, XUV300 स्टैंडर्ड वेरिएंट की तुलना में 18.2 किमी/लीटर का लगभग माइलेज के साथ ज्यादा बेहतर है. एसयूवी के स्टीयरिंग मोड़ में आते ही इसका वजन बदल जाता है, जोकि कुछ नया है. हालांकि ये ऑटोमैटिक के साथ उपलब्ध नहीं है. इस नए ट्रिम के साथ एक्सयूवी300 नई सब कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ मुकाबला कर सकती है.


यह भी पढ़ें- New Honda CD110 Dream Deluxe 2023 ने बाजार में मारी एंट्री, पहले से मौजूद इन बाइक्स के लिए बजी खतरे की घंटी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI