Mahindra XUV 700 Price: महिंद्रा XUV700 भारत में बिकने वाली पॉपुलर गाड़ियों में से एक है. इस गाड़ी की डिमांड समय के साथ बढ़ती जा रही है. ये कार 5-सीटर, 6-सीटर और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन के साथ भारतीय बाजार में शामिल है. लेकिन अगर आप आज इस गाड़ी की बुकिंग करते हैं, तो कार की चाबी के हाथ में आने में काफी समय लग सकता है. इस कार की डिमांड के साथ ही वेटिंग पीरियड दो महीने तक पहुंच गया है.

Continues below advertisement

महिंद्रा XUV700 का वेटिंग पीरियड

महिंद्रा XUV700 के टॉप मॉडल्स के लिए वेटिंग पीरियड दो महीने तक पहुंच गया है. इसके AX7 और AX7 L सबसे ज्यादा कीमत वाले मॉडल्स हैं. इन मॉडल्स का वेटिंग पीरियड पहले 1.5 महीने के करीब था. वहीं इस कार का एंट्री-लेवल वेरिएंट MX और मिड-स्पेक वेरिएंट AX3, AX5 और AX5 सेलेक्ट का वेटिंग पीरियड एक महीने का है. महिंद्रा की कार पर ये वेटिंग पीरियड पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट पर ही है.

Continues below advertisement

महिंद्रा की गाड़ी की पावर

महिंद्रा XUV 700 दो पावरट्रेन के ऑप्शन के साथ आती है. इस गाड़ी में 2.0-लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल डायरेक्ट इंजेक्शन (TGDi) इंजन लगा मिलता है. इस इंजन से 147 kW की पावर मिलती है और 380 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. वहीं इस कार में 2.2-लीटर mHawk टर्बो डीजल इंजन का ऑप्शन भी मिलता है. इस इंजन से 136 kW की पावर और 420 Nm का टॉर्क मिलता है.

महिंद्रा XUV 700 की कीमत

महिंद्रा XUV 700 की एक्स-शोरूम प्राइस 13.99 लाख रुपये से शुरू होकर 25.14 लाख रुपये तक जाती है. वहीं इस गाड़ी का सबसे पॉपुलर मॉडल AX7 कई फीचर्स से लैस है. इस गाड़ी में डुअल 26.03 सेंटीमीटर की HD सुपरस्क्रीन लगी है. गाड़ी में पैनोरमिक स्काईरूफ का फीचर भी दिया गया है. महिंद्रा की कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग दिए गए हैं. साथ ही क्रूज कंट्रोल और लेवल-2 ADAS का फीचर भी शामिल है. महिंद्रा XUV 700 के AX7 वेरिएंट की कीमत 19.49 लाख रुपये है.

यह भी पढ़ें

गोलियां बरसें या बम गिरे, बोइंग 757 के वजन का है हर दरवाजा, इस कार पर बेअसर है बड़े से बड़ा हमला


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI