Mahindra XUV 3XO Waiting Period: भारतीय बाजार में Mahindra XUV 3XO को अफॉर्डेबल कारों में से एक माना जाता है. इस गाड़ी की डिमांड का अंदाजा आप इसके वेटिंग पीरियड से लगा सकते हैं. अगर आप इस गाड़ी के बेस वेरिएंट को आज बुक करेंगे तो डिलीवरी एक साल बाद होगी.
Mahindra XUV 3XO के कुछ वेरिएंट्स के लिए वेटिंग पीरियड एक साल तक बढ़ गया है. लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, मई 2025 में इसके बेस MXT (पेट्रोल) मॉडल के लिए वेटिंग एक साल से ज्यादा है.
क्या है गाड़ी की कीमत?
कंपनी के लिए यह कार लॉन्च के बाद से ही बेहतर सेल्स वाली कार रही है. पिछले महीने इसकी 7 हजार 568 यूनिट बिकी थीं. गाड़ी की एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होकर 15.57 लाख रुपये तक जाती है.
महिंद्रा XUV 3XO तीन इंजन ऑप्शन के साथ मार्केट में मौजूद है. इस कार में 1.2-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है. इस इंजन से 82 kW की पावर मिलती है और 200 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है.
इस गाड़ी में एक 1.2-लीटर TGDi पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी है, जिससे 96 kW की पावर और 230 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. महिंद्रा की इस कार में 1.5-लीटर डीजल इंजन भी मिलता है. इस डीजल इंजन से 86 kW की पावर और 300 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है.
लोन पर भी खरीद सकते हैं कार
महिंद्रा XUV 3XO के सबसे सस्ते मॉडल MX1 1.2-लीटर पेट्रोल वेरिएंट की ऑन-रोड प्राइस 9.09 लाख रुपये है. इस गाड़ी को खरीदने के लिए 7.99 लाख रुपये का लोन मिल सकता है. इस लोन पर लगने वाली ब्याज के मुताबिक ही हर महीने एक तय अमाउंट किस्त के रूप में बैंक में जमा करनी होगी.
महिंद्रा XUV 3XO के इस सबसे सस्ते वेरिएंट को खरीदने के लिए अगर आप चार साल के लिए लोन लेते हैं और बैंक इस लोन पर 9 फीसदी की ब्याज लगाती है तो हर महीने करीब 20 हजार रुपये की किस्त जमा करनी होगी.
यह भी पढ़ें:-
कमाई करोड़ों में, लेकिन RCB के इस टॉप खिलाड़ी के पास है बेहद सस्ती कार, कीमत जान रह जाएंगे हैरान
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI