Mahindra XUV 3XO Automatic: हाल ही में, महिंद्रा ने 2024 की अपनी सबसे चर्चित एसयूवी, महिंद्रा XUV 3XO लॉन्च की है. इसमें नया डिजाइन, नया इंटीरियर, सेगमेंट में सबसे बेहतरीन फीचर्स और नया ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलता है. शुरुआत में यह अनुमान लगाया जा रहा था कि एसयूवी की कीमत प्रीमियम होगी, लेकिन महिंद्रा ने इसकी कीमत किफायती रखी है. दरअसल, महिंद्रा ने अपने पेट्रोल वेरिएंट के लिए AMT ऑप्शन को हटा दिया है, जिसकी जगह नए 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स ने ले ली है. अपनी एग्रेसिव कीमत के साथ, महिंद्रा XUV 3XO पूरी तरह से ऑटोमेटिक गियरबॉक्स वाली सबसे सस्ती एसयूवी बन गई है.


कितनी है कीमत? 


कीमत की बात करें तो, नई महिंद्रा XUV 3XO 8.82 लाख रुपये से 18.39 लाख रुपये (ऑन-रोड, मुंबई) के बीच उपलब्ध है. इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत 11.72 लाख रुपये (ऑन-रोड, मुंबई) से शुरू होती है, जो सेगमेंट में किसी भी एसयूवी के लिए सबसे सस्ता ऑटोमेटिक वेरिएंट है. फुली ऑटोमेटिक ऑप्शन वाली दूसरी सबसे सस्ती एसयूवी मारुति ब्रेज़ा है जिसकी कीमत 13.09 लाख रुपये (ऑन-रोड, मुंबई) रखी गई है. मारुति ब्रेजा में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर यूनिट भी है. 


पावरट्रेन 


इंजन ऑप्शंस के तौर पर XUV 3XO में पहले वाले ही 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.2-लीटर TGDi और 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलते हैं. 1.2-लीटर टर्बो इंजन 109bhp और 200Nm का आउटपुट जेनरेट करता है, जबकि 1.2-लीटर TGDi अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा 129bhp और 230Nm का आउटपुट देता है. ये दोनों इंजन मैन्युअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस हैं. हालांकि, यह रेगुलर 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ भारत में सबसे सस्ती कीमत पर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है. 


 नए फीचर्स 


महिंद्रा ने एक्सक्लूसिव इक्विपमेंट लिस्ट के साथ इस एसयूवी को अपडेट किया है. नई XUV 3XO में पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम जैसे फीचर्स हैं. सेफ्टी  के लिए, एसयूवी में 6-एयरबैग, रियर डिस्क ब्रेक और लेवल-2 ADAS सिस्टम है. यह सेगमेंट में एकमात्र एसयूवी है जो ऑटो होल्ड फ़ंक्शन और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक के साथ आती है. साथ ही, सॉफ्ट टच डैशबोर्ड और डोर पैड के साथ लग्जरी फील के लिए इंटीरियर को नए तरीके से डिजाइन किया गया है. साथ ही इंटीरियर को शाइनी थीम पर सजाया गया है.


यह भी पढ़ें -


2024 स्विफ्ट के बाद अब न्यू जेनरेशन डिजायर लाएगी मारुति, जानें इंजन और फीचर्स से जुड़ी पूरी डिटेल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI