Mahindra XUV 3XO EV Launching Soon: इंडियन मार्केट में पिछले कई सालों से इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड तेजी से देखने को मिल रही है. यही वजह है कि कार निर्माता कंपनी महिंद्रा अपनी मोस्ट पॉपुलर एसयूवी XUV 3XO के इलेक्ट्रिक वैरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.
इस कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है. महिंद्रा आने वाले महीनों में इस ईवी को अनवील कर सकती है. आइए इस ईवी के डिजाइन, रेंज और संभावित फीचर्स के बारे में जानते हैं.
महिंद्रा की इस ईवी में मिलेंगे ये फीचर्स
महिंद्रा XUV 3XO EV को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया, जिससे पता चलता है कि ये कार अपने ICE सिबलिंग से ज्यादातर डिजाइन एलिमेंट्स ले सकती है. महिंद्रा की इस ईवी में एलईडी प्रोजेक्टर हैंडलैंप, C-शेप्ड LED DRLs और कनेक्टेड LED टेल लैंप मिलते हैं. इसके अलावा फीचर्स के तौर पर ईवी में वायरलेस ऐप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो ते साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है.
इसके सरफेस ट्रिम्स और मटीरियर में आपको थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. इसके साथ ही ईवी में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम और वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग दिए जाने की संभावना है. इसके पेट्रोल वर्जन की बात करें तो Mahindra 3XO SUV एक 5 सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसमें 1197 सीसी से 1498 सीसी के इंजन विकल्प, मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है.
क्या होगी महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक कार की रेंज?
महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक ईवी की खास बात इसकी रेंज भी होने वाली है. ईवी में पावरट्रेन के तौर पर 34.5 kWH का बैटरी पैक दिया जाएगा. ये ईवी एक बार चार्ज करने पर करीब 400 किमी की रेंज दे सकती है. इसके अलावा ईवी में डीसी फास्ट चार्जिंग दी जाएगी, जिसकी कीमत 10 लाख 50 हजार रुपये एक्स-शोरूम हो सकती है.
यह भी पढ़ें:-
देश की सबसे सस्ती EV अब मिल रही और ज्यादा सस्ती, 230 km रेंज के साथ मिलते हैं ये फीचर्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI