Mahindra XUV300 Facelift: दिग्गज कार निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा, अपनी XUV300 कम्पैक्ट एसयूवी के नये स्वरूप पर पर काम कर रही है. जिसे अगले साल बाजार में लॉन्च किया जाएगा. ऑटोकार इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक कंपनी अपनी अपकमिंग अपडेटेड एक्सयूवी300 को पैनोरमिक सनरूफ से लैस करने की योजना बना रही है. अगर ऐसा होता है तो यह कार इस फीचर के साथ अपने सेगमेंट में पहली हो सकती है.


भारत में कार ग्राहकों को सनरूफ खूब पसंद आ रहा है. सभी सेगमेंट में खरीददार, खासतौर टॉप-स्पेक वेरिएंट का चयन करने के लिए जाने जाते हैं जो सनरूफ से लैस होती है. मौजूदा समय में XUV300 पहले से ही सिंगल-पेन सनरूफ के साथ आती है. कंपनी अगले साल आने वाले फेसलिफ्ट मॉडल को पैनोरमिक सनरूफ से लैस करके एक कदम आगे जाने की योजना बना रही है. इलेक्ट्रिक XUV400 में भी एक पैनोरमिक सनरूफ मिलेगा, लेकिन यह बहुत बाद में आएगा. माना जा रहा है कि इसके अगले 2025 अपडेट के साथ ही दिया जाएगा.


इसके अलावा, XUV300 फेसलिफ्ट में नए हेडलैंप और टेल लैंप, नए बंपर के साथ प्रमुख रूप से रिवाइज्ड फ्रंट और रियर प्रोफाइल के साथ आएगी, डिजाइन की बात करें तो संभवतः XUV.e से प्रेरित हो सकती है. इंटीरियर में भी कई और फीचर्स के साथ बड़ा बदलाव होने की उम्मीद है, क्योंकि मौजूदा XUV300 का केबिन अब पुराना दिखने लगा है और यहां तक ​​कि कम्पटीटर्स के मुकाबले इसमें कई फीचर्स की भी कमी है.


पावरट्रेन


एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़े बदलाव मिलने के साथ इसके मौजूदा पावरट्रेन को समान रखा जाएगा. फिलहाल इसमें 110bhp और 131bhp वाले 1.2L, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन और 117bhp पॉवर वाले एक 1.5L डीजल इंजन का विकल्प मिलता है. हालांकि इसके ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए कंपनी इसमें एएमटी गियरबॉक्स की जगह टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक यूनिट को शामिल कर सकती है.


किससे है मुकाबला


XUV300 का मुकाबला हुंडई वेन्यू और किआ सोनेट, मारुति सुजुकी ब्रेजा से होता है, ब्रेजा में एक 1.5 L के-सीरीज पेट्रोल इंजन मिलता है. साथ ही इसमें एक सीएनजी पावरट्रेन का भी विकल्प मौजूद है.


यह भी पढ़ें :- सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस की पावरट्रेन, फीचर्स और लॉन्च की डिटेल्स आई सामने, जानिए किन खूबियों से होगी लैस


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI