Mahindra XUV300 Facelift: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में XUV400 EV फेसलिफ्ट को पेश किया है, जिसमें एक अपडेटेड इंटीरियर और कई नए फीचर्स पेश किए गए हैं. यह मॉडल EC प्रो और EL प्रो जैसे दो वेरिएंट में उपलब्ध हैं. जिनकी कीमत 15.49 लाख रुपये (3.3kW AC चार्जर के साथ), 16.74 लाख रुपये (7.2kW AC चार्जर के साथ) और 17.49 लाख रुपये (7.2kW AC चार्जर के साथ) है.  इसके बाद, कंपनी अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV300 के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसमें नई 2024 महिंद्रा XUV400 EV से इंस्पायर्ड अपग्रेड शामिल किए जाएंगे. 


फीचर्स


2024 महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट में नए 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के रूप में खास अपडेट मिलेगा. यह यूनिट महिंद्रा के लेटेस्ट एड्रेनोएक्स यूजर इंटरफेस से लैस होगी और एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के लिए वायरलेस कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगी. अपने इलेक्ट्रिक के समान, नई XUV300 में सेंटर में कलर एमआईडी और डुअल पॉड के साथ एक फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा. ग्राहक इसमें एड्रेनोएक्स-कनेक्टेड कार सिस्टम का भी एक्सपीरियंस कर सकते हैं, जो वेन्यू-बेस्ड सर्विसेज, रिमोट व्हीकल ऑपरेशंस, मल्टीपल अलर्ट और व्हीकल स्टेटस अपडेट जैसे 60 से ज्यादा फीचर्स की पेशकश करता है. पीछे की सीट वाले पैसेंजर्स के आराम को बढ़ाने के लिए, महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट को रियर एसी वेंट के साथ उनके नीचे स्टोरेज स्पेस, रियर सीट एयरबैग और यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स से लैस करेगी. इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग पेश किए जाने की उम्मीद है.


इंटीरियर 


नई महिंद्रा XUV400 EV में देखे गए बदलावों को शामिल करते हुए इसके सेंटर कंसोल में अपडेट किया जा सकता है. 2024 महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट के हाई वेरिएट में एक पैनोरमिक सनरूफ को शामिल किया जा सकता है. साथ ही इसमें नई सीट अपहोल्स्ट्री, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स भी मिलेंगे. 


पावरट्रेन


इंजन ऑप्शंस में कोई महत्वपूर्ण बदलाव की उम्मीद नहीं है. नई महिंद्रा XUV300 अपने मौजूदा लाइनअप को बरकरार रखेगी, जिसमें 1.2L टर्बो MPI, 1.2L टर्बो GDI और 1.5L टर्बो डीजल इंजन होंगे, जो क्रमशः 110PS, 130PS और 117PS की पॉवर जेनरेट करेंगे. ट्रांसमिशन विकल्पो में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक की पेशकश की जाएगी.


यह भी पढ़ें :- देखिए हुंडई अल्काजार 1.5L टर्बो पेट्रोल का रिव्यू, क्रेटा फेसलिफ्ट में भी मिलेगा यही इंजन


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI