Mahindra Thar Waiting Period: महिंद्रा ने खुलासा किया है कि थार की बुकिंग उसकी किसी भी दूसरी एसयूवी के मुकाबले सबसे ज्यादा है, जिसकी करीब 59,000 यूनिट्स की बुकिंग पेंडिंग है. इस पेंडिंग बुकिंग में थार 4x4 और थार RWD दोनों के आंकड़े शामिल हैं.


मई 2024 में महिंद्रा थार का वेटिंग पीरियड


महिंद्रा का कहना है कि थार को हर महीने करीब 7,000 बुकिंग मिलती है और फरवरी 2024 में यह बैकलॉग 71,000 यूनिट से थोड़ा कम हुआ है. इसका मतलब यह है कि कॉन्फ़िगरेशन के आधार पर वेटिंग पीरियड 4-6 सप्ताह कम होना चाहिए. थार 4x4 का वेटिंग पीरियड 6 सप्ताह से 2 महीने तक है, जबकि थार 4x2 का वेटिंग पीरियड पिछले महीने तक, 4 से 10 महीने के बीच थी.


महिंद्रा थार पावरट्रेन और कीमत


थार 4x4 दो इंजन ऑप्शंस में उपलब्ध है, जिसमें एक 152hp, 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और एक 132hp, 2.2-लीटर डीजल इंजन शामिल है. दोनों इंजनों में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक का ऑप्शन मिलता है. थार 4WD की कीमत 14.30 लाख रुपये से लेकर 17.60 लाख रुपये के बीच है. 


एसयूवी के 4x2 वर्जन में एक टर्बो-पेट्रोल इंजन है, लेकिन इसमें 1.5-लीटर का छोटा डीजल इंजन का भी ऑप्शन मिलता है जो 118hp और 300Nm आऊटपुट जेनरेट करता है. थार RWD पेट्रोल केवल 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है, जबकि डीजल में स्टैंडर्ड तौर पर 6-स्पीड मैनुअल मिलता है. 4x2 वेरिएंट की कीमत फिलहाल 11.35 लाख रुपये से 14.10 लाख रुपये के रुपये के बीच है.


जल्द आएगी थार 5-डोर


अपकमिंग थार 5-डोर की शुरुआत के साथ इस साल महिंद्रा थार लाइन-अप का विस्तार होगा. 5-डोर वर्जन का नाम थार आर्मडा रखा जा सकता है, और यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शंस के साथ उपलब्ध होगा. साथ ही 3-डोर थार में एक्स्ट्रा एक्सेसरीज की एक रेंज भी होगी.


यह भी पढ़ें -


2024 Maruti Swift: केवल 1 लाख रुपये में घर ले आएं नई 2024 मारुति स्विफ्ट, बस करना होगा ये छोटा सा काम


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI