पोस्ट का क्या था कैप्शन?
दरअसल, जब एक Reddit यूजर ने अपनी नई Mahindra Thar Roxx खरीदने की खुशी "लाइफ बोरिंग कार चलाने के लिए नहीं है" इस लाइन के साथ शेयर की, तो वह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा . हालांकि, इस खुशी को Reddit यूजर्स ने ज्यादा पसंद नहीं किया और कमेंट्स की झड़ी लग गई.
यूजर ने अपने पोस्ट में लिखा, "मुझे पता है कि इस गाड़ी की माइलेज खराब है, लेकिन मेरे ऊपर अभी कोई पारिवारिक जिम्मेदारी नहीं है, तो जब तक कर सकता हूं, थोड़ा आनंद क्यों न लूं.” हालांकि, यह स्टेटमेंट लोगों को कुछ खास रास नहीं आया.
किसी ने तंज कसा, "तो फिर Thar क्यों ली?", तो किसी ने लिखा, "Thar मालिकों के लिए जिंदगी बहुत लंबी है, बाकी सबके लिए छोटी!" एक अन्य यूजर ने यह भी कहा, "उम्मीद है ट्रैफिक रूल्स तुम्हें बोरिंग नहीं लगते होंगे." बाद में जब उसी यूजर ने पूछा कि आखिर Thar को लोग इतना ट्रोल क्यों करते हैं, तो जवाब में साफ कहा गया-“लोग Thar से नहीं, Thar के ड्राइवर के रवैये से नफरत करते हैं. जैसे KTM बाइक्स खुद में खराब नहीं हैं, लेकिन उन्हें चलाने वाले स्क्विड्स उन्हें बदनाम करते हैं.”
Thar Roxx की कीमत और फीचर्स
इस Reddit यूजर ने जो मॉडल खरीदा है, वह Mahindra Thar Roxx MX3 Petrol AT है, जिसकी ऑन-रोड कीमत दिल्ली में करीब 18 लाख रुपये हैं. इस गाड़ी में 174 BHP का इंजन पावर, 380 Nm का टॉर्क और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है. इसके साथ ही इसमें 4 डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं जो ब्रेकिंग परफॉर्मेंस को बेहतर बनाते हैं.
महिंद्रा थार रॉक्स में कई दमदार सेफ्टी फीचर्स शामिल किए गए हैं. इस एसयूवी में 6 एयरबैग्स दिए गए हैं. साथ ही गाड़ी में सफर करने वाले सभी पैसेंजर्स के लिए 3-प्वाइंट सीटबेल्ट प्रोटेक्शन का फीचर भी दिया गया है. महिंद्रा की इस कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे सेफ्टी फीचर्स भी शामिल हैं. थार रॉक्स के स्टैंडर्ड मॉडल समेत सभी वेरिएंट्स में ये सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें:-
Rare Earths पर चीन के बैन से भारत की ऑटो इंडस्ट्री को कितना होगा नुकसान? रिपोर्ट में हुआ खुलासा
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI