Mahindra Thar Roxx Sales 2025: महिंद्रा की पॉपुलर SUV Thar ने भारतीय बाजार में एक नया इतिहास रच दिया है. खासकर इसका नया Thar Roxx वैरिएंट तो मानो कंपनी के लिए गेम चेंजर साबित हुआ है. सिर्फ एक कार नहीं, Thar Roxx अब लोगों के लिए जुनून बन चुकी है, और इसका असर बिक्री के आंकड़ों में साफ नजर आता है.

फाइनेंशियल ईयर 2025 में Mahindra Thar की कुल 84,834 यूनिट्स बिकीं, जिनमें से Thar Roxx की अकेले 38,590 यूनिट्स की बिक्री हुई. यानी कुल थार बिक्री में Roxx का हिस्सा 45% रहा. यह आंकड़ा अपने आप में एक रिकॉर्ड है, जो दिखाता है कि Thar Roxx ग्राहकों को कितनी पसंद आ रही है.

Thar + Roxx ने छुआ 2.60 लाख का आंकड़ा

अक्टूबर 2020 से अप्रैल 2025 तक Mahindra Thar और Roxx की कुल 2,59,921 यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है. केवल अप्रैल 2025 में ही Thar और Roxx की ज्वाइंट सेल10,703 यूनिट्स रही, जो पिछले साल अप्रैल की तुलना में 74% ज्यादा है.

Thar Roxx की एंट्री से बदला गेम

बता दें कि सितंबर 2024 में लॉन्च हुई 5-डोर Mahindra Thar Roxx ने SUV सेगमेंट में तगड़ी एंट्री मारी. महज 6 महीनों में 38,590 यूनिट्स की बिक्री के साथ Roxx ने साबित कर दिया कि 5-डोर SUV की जबरदस्त डिमांड है. इसकी तुलना में 3-डोर Thar की बिक्री 46,244 यूनिट्स रही, जो पिछले साल से 29% कम है.

Roxx क्यों बन रही है इतनी पॉपुलर?

Thar Roxx की लोकप्रियता की सबसे बड़ी वजह है इसका 5-डोर डिजाइन, जो इसे फैमिली फ्रेंडली बनाता है. इसमें ज्यादा स्पेस, बेहतर राइड क्वालिटी और प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं. साथ ही, इसका दमदार लुक और SUV जैसी हाई स्टाइलिंग ग्राहकों को खूब भा रही है.Mahindra अब Thar के 3-डोर वर्जन को फेसलिफ्ट (कोडनेम: W515) देने की तैयारी में है. इसे 2026 में लॉन्च किया जाएगा. इसके अलावा, कंपनी ने कन्वर्टिबल टॉप वेरिएंट को बंद कर दिया है, क्योंकि Roxx वर्जन की डिमांड अब कहीं ज्यादा है.

प्रोडक्शन कैपेसिटी में होगा इजाफा

Mahindra Thar Roxx और XUV 3XO की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कंपनी ने हर महीने 3,000 यूनिट्स तक प्रोडक्शन बढ़ाने का फैसला लिया है. इससे वेटिंग पीरियड घटेगा और ग्राहकों को तेज डिलीवरी मिलेगी. Mahindra Thar Roxx सिर्फ एक वैरिएंट नहीं, बल्कि SUV मार्केट की नई स्टार बन चुकी है. इसकी सफलता से साफ पता चलता है कि आज के ग्राहक सिर्फ परफॉर्मेंस नहीं, बल्कि स्पेस, स्टाइल और फीचर्स की भी उम्मीद करते हैं. Roxx ने SUV सेगमेंट की सोच ही बदल दी है.

ये भी पढ़ें: Electric vs Hybrid Car: ऑल-इलेक्ट्रिक या फिर Hybrid कार, कौन है ज्यादा बेहतर? खरीदने से पहले जान लें ये जरूरी बातें!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI