Mahindra Thar Roxx Price Hike: महिंद्रा थार रॉक्स ऑफ-रोडिंग के शौकीनों की पहली पसंद है. लेकिन इसे चाहने वाले ग्राहकों को कंपनी ने बड़ा झटका दिया है. दरअसल, यह एसयूवी अब 30 हजार रुपये महंगी हो गई है. कंपनी ने थार रॉक्स के बेस MX1 MT को छोड़कर बाकी सभी वेरिएंट की कीमत बढ़ा दी है. ऐसे में आइए थार रॉक्स की नई कीमत, फीचर्स और पावरट्रेन के बारे में जानते हैं. 

Mahindra Thar Roxx की शुरुआती कीमत अब 12 लाख 99 हजार रुपये एक्स-शोरूम है. हालांकि इसके टॉप एंड डीजल मॉडल के लिए अब 23 लाख 39 हजार रुपये की एक्स-शोरूम कीमत चुकानी होगी.

क्या हैं इसके खास सेफ्टी फीचर्स?

थार ROXX के हर वैरिएंट में 6 एयरबैग्स मिलते हैं. इसके साथ ही इसमें Electronic Stability Control (ESC), 3-पॉइंट सीट बेल्ट्स, Advanced Driver Assistance Systems (ADAS) और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग (AEB) जैसे फीचर्स शामिल हैं. थार रॉक्स SUV में लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीप असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और ब्रेक लॉकिंग डिफरेंशियल (BLD) जैसी टेक्नोलॉजी को भी शामिल किया गया है.

इंजन ऑप्शन्स और परफॉर्मेंस 

महिंद्रा थार रॉक्स में दो इंजन विकल्प दिए गए हैं, जिनमें पहला 2.2 लीटर डीजल इंजन है जो 6-स्पीड मैन्युअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 4x4 ड्राइव ऑप्शन में आता है, जबकि दूसरा 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 6-स्पीड मैन्युअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ RWD और 4x4 ड्राइव विकल्प (वैरिएंट के अनुसार) में उपलब्ध है; इससे ग्राहकों को अपनी जरूरत और रास्तों की स्थिति के अनुसार बेहतर इंजन और ड्राइव सिस्टम चुनने की पूरी आजादी मिलती है.

नई थार रॉक्स में प्रीमियम लेदरे सीट्स, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एंड्रॉयड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले सपोर्ट मिलता है. इसके साथ ही ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री, पुश-बटन स्टार्ट और एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

यह भी पढ़ें:-

30 हजार सैलरी वालों के लिए ये कार है अच्छा ऑप्शन, हर महीने देनी होगी इतनी EMI 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI