Mahindra Thar Discount Offer in December 2024: इंडियन मार्केट में महिंद्रा थार की एक अलग ही पहचान है. इस एसयूवी को खरीदने के लिए लोगों की लाइनें लगी रहती है. अगर आप इस वक्त महिंद्रा थार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह मौका बिल्कुल परफेक्ट है. दरअसल, कंपनी अपनी इस पॉपुलर ऑफरोडर पर 3 लाख रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट दे रही है. 

इस साल बने मॉडल्स की इन्वेंट्री को जल्द से जल्द खत्म करने के लिए कंपनी 3-डोर थार पर बेहतर डिस्काउंट दे रही है. महिंद्रा थार के 3-डोर मॉडल के 2WD वेरिएंट्स पर ग्राहकों को अलग-अलग डिस्काउंट मिल रहा है. Thar RWD 1.5 लीटर डीजल वेरिएंट पर सबसे कम डिस्काउंट मिल रहा है जोकि 56 हजार रुपये है.

किस वेरिएंट पर मिलेगी कितनी छूट?

पेट्रोल इंजन ऑप्शन में रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट्स पर 1 लाख 31 हजार रुपये तक का फायदा मिल जाएगा. इसके साथ ही सबसे ज्यादा डिस्काउंट महिंद्रा थार के अर्थ एडिशन पर मिल रहा है. LX Trip वाले वेरिएंट्स पर आपको 3 लाख रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट मिल जाएगा. 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी नए साल यानी 2025 से पूरी रेंज में लगभग 3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर सकती है. महिंद्रा के मुताबिक, कीमतों में यह बढ़ोतरी लागत बढ़ने की वजह से की जा रही है.

कंपनी का कहना है कि प्राइस हाइक की पीछे की मुख्य वजह महंगाई है. कंपनी आने वाले महीनों में XEV 7e, BE.07BE.09 और XUV 400 लाने की तैयारी कर रही है. इसके अलावा कंपनी की तरफ से ईवी रेंज भी बढ़ाए जाने की उम्मीद की जा रही है. 

Mahindra Thar का पावरट्रेन

महिंद्रा थार का डीजल इंजन 2184 सीसी और 1497 सीसी है जबकि पेट्रोल इंजन 1997 सीसी का है. यह ऑटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है. वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर थार का माइलेज 15.2 किमी/लीटर है. थार 4 सीटर है और लम्बाई 3985 (मिलीमीटर), चौड़ाई 1820 (मिलीमीटर) और व्हीलबेस 2450 (मिलीमीटर) है. 

यह भी पढ़ें:-

Hero की बादशाहत कायम! एक महीने में बिकीं लाखों यूनिट्स, ये हैं टॉप-5 कंपनियां 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI