Mahindra Discount Offers in November 2024: महिंद्रा एंड महिंद्रा की ओर से इस महीने कई पॉपुलर एसयूवी पर बेहतरीन डिस्काउंट मिल रहा है. इसमें महिंद्रा थार से लेकर स्कॉर्पियो N और XUV700 जैसी कारों के नाम शामिल हैं. आइए जानते हैं कि कंपनी किस कार को कितने डिस्काउंट के साथ बेच रही है. 

Mahindra Thar 

सबसे पहले बात करते हैं Mahindra Thar 3-Door की...जिसकी खरीद पर 3 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. यह डिस्काउंट थार के टॉप-स्पेक 4X4 वेरिएंट्स पर मिल रहा है. इसके साथ ही पेट्रोल वेरिएंट्स पर डीजल वेरिएंट्स की तुलना में ज्यादा लाभ मिल रहे हैं. इसकी कीमत की बात की जाए तो यह 11 लाख 35 हजार रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर मिलती है. 

Mahindra Bolero Neo

दूसरी कार महिंद्रा बोलेरो नियो है, जिसपर 1 लाख 20 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसमें 70 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 30 हजार रुपये तक की फ्री एक्सेसरीज शामिल हैं. महिंद्रा की यह कार 9.95 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम पर मिलती है. 

Mahindra XUV400 EV

अब बात करते हैं महिंद्रा की XUV400 EV की, इस इलेक्ट्रिक व्हीकल पर कंपनी की तरफ से पूरे 3 लाख की छूट दी जा रही है. आप इस ऑफर का लाभ कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस के तौर पर उठा सकते हैं. कीमत की बात की जाए तो यह EV आपको 15 लाख 49 हजार रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल सकती है. 

Mahindra Scorpio N

इसके अलावा अब ऐसा तो हो नहीं सकता कि कंपनी की मोस्ट डिमांडिग एसयूवी इन ऑफर्स से पीछे रह गई हो. इस एसयूवी पर 50 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है. आप इसे 13 लाख 85 हजार रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. 

यह भी पढ़ें:-

Maruti Dzire 2024 खरीदना सही है या फिर नई Amaze के लिए करना चाहिए इंतजार? यहां जान लें 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI