Mahindra Scorpio N on CSD: महिंद्रा की गाड़ियों को भारतीय बाजार में खूब पसंद किया जाता है. कंपनी के पोर्टफोलियो में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार स्कॉर्पियो है. इस एसयूवी को कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD के माध्यम से भी खरीदा जा सकता है. स्कॉर्पियो को दो मॉडल N और क्लासिक में खरीदा जा सकता है.
सीएसडी कैंटीन पर देश की सेवा करने वाले जवानों के लिए कई कारों को बेचा जाता है. इन जवानों को सीएसडी पर कार पर लगने वाले टैक्स में छूट दी जाती है. आर्मी कैंटीन में 28 फीसदी की बजाय सिर्फ 14 फीसदी टैक्स ही देना पड़ता है. Mahindra Scorpio का सिंगल N Z8 वैरिएंट मिल रहा है, जिसकी कीमत 17 लाख रुपये है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 19.16 लाख रुपये है. यहां पर टैक्स के 2 लाख 16 हजार रुपये बच जाएंगे.
Mahindra Scorpio का पावरट्रेन
स्कॉर्पियो एन में दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें एक 2.2-लीटर डीजल यूनिट, वेरिएंट के आधार पर 132 PS/300 Nm या 175 PS/400 Nm तक का आउटपुट जेनरेट करता है, और दूसरा 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन जो 203 PS/380 Nm तक का आउटपुट जेनरेट उत्पादन करता है. दोनों इंजन विकल्पों को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 6-स्पीड AMT के साथ जोड़ा गया है.
महिंद्रा की इस गाड़ी में मिलते हैं ये फीचर्स
स्कॉर्पियो एन के प्रमुख फीचर्स की बात करें तो इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जिंग शामिल हैं. साथ ही इसमे 6-वे-पावर ड्राइवर सीट, सनरूफ़ और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी शामिल हैं.
सेफ्टी के लिए महिंद्रा की गाड़ी में 6 एयरबैग, फ्रंट और रियर कैमरे, हिल-असिस्ट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) जैसे फीचर्स शामिल हैं. बाजार में इस कार का मुकाबला टाटा सफारी और एमजी हेक्टर प्लस जैसी कारों से होता है.
यह भी पढ़ें:-
सिंगर Honey Singh या Badshah, गाड़ियों के मामले में कौन ज्यादा अमीर? जानें दोनों का कार कलेक्शन
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI