Mahindra Scorpio N Z8 T Features: महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर SUV स्कॉर्पियो N को एक नए वेरिएंट Z8T के साथ लॉन्च किया है. यह नया मॉडल कंपनी के टॉप वेरिएंट Z8L से थोड़ा सस्ता है, लेकिन जरूरी फीचर्स इसमें भी मौजूद हैं. नई स्कॉर्पियो के Z8T वैरिएंट की कीमत 20.29 लाख रुपये रखी गई है, जो Z8L से लगभग 1.13 लाख रुपये सस्ती है.
Mahindra की इस नई गाड़ी में आपको लगभग सभी फीचर्स मिलते हैं, बस ADAS लेवल 2 जैसे हाई-टेक सेफ्टी फीचर्स इसमें नहीं हैं. इस नए वेरिएंट की एंट्री से मन में सवाल आता है कि क्या Z8T वाकई में XUV700 को कड़ी टक्कर दे सकती है? आइए विस्तार से जानें दोनों SUVs के बीच के अंतर और कौन ज्यादा वैल्यू फॉर मनी है.
Z8T में क्या है खास ?
Z8T वेरिएंट खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए डिजाइन किया गया है, जो XUV700 जैसी टेक्नोलॉजी-हैवी फीचर्स नहीं चाहते, लेकिन फिर भी एक प्रीमियम और कंफर्टेबल SUV की तलाश में हैं. इसमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ऑटो होल्ड, 360 डिग्री व्यू कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, 18-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
इन खूबियों के साथ स्कॉर्पियो-N अब XUV700 और थार रॉक्स जैसी SUVs की कैटेगरी में खुद को मजबूती से एस्टेब्लिश कर रही है. हालांकि ADAS जैसे टेक्नोलॉजिकल फीचर्स की कमी थोड़ा निराश कर सकती है, लेकिन 20.29 लाख की एक्स-शोरूम कीमत इसे एक वैल्यू-फॉर-मनी पैकेज बनाती है.
ड्राइविंग परफॉर्मेंस
Z8T में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है. यह उसी 2.0L mStallion टर्बो पेट्रोल और 2.2L mHawk डीजल इंजन के साथ आता है, जिनमें-200PS और 175PS की पावर डिलीवरी होती है. साथ ही यह 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ उपलब्ध है, जिससे इसकी रिफाइंडनेस और ड्राइविंग परफॉर्मेंस XUV700 के बराबर खड़ी होती है.
कितना किफायती है Z8T?
यदि तुलना की जाए तो XUV700 के पास ADAS जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी का लाभ है, लेकिन Z8T में वेंटिलेटेड सीट्स, 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं. दोनों SUVs में सनरूफ, इंजन पावर और AWD का ऑप्शन उपलब्ध है, जिससे कुल मिलाकर Z8T उन ग्राहकों के लिए बेहतर विकल्प बनती है जो कम कीमत में लग्जरी और बेस्ट ऑप्शन दोनों चाहते हैं.
ये भी पढ़ें:-
अब ज्यादा सेफ्टी के साथ मिलेगी TVS Apache, सिर्फ इतनी कीमत पर लॉन्च हुआ नया मॉडल
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI