Mahindra Scorpio N Waiting Period: महिंद्रा स्कॉर्पियो एन भारत की सबसे पॉपुलर SUV में से एक है और इसकी डिमांड हमेशा हाई रहती है. 2025 में इसके अलग-अलग वेरिएंट्स के लिए वेटिंग पीरियड 1.5 महीने से लेकर 3.5 महीने तक है.
Mahindra Scorpio N की लोकप्रियता को देखते हुए इसके अलग-अलग वेरिएंट के लिए वेटिंग पीरियड तय किया गया है. Z2 वेरिएंट के लिए 1.5 से 2 महीने, Z4 वेरिएंट के लिए 2 से 2.5 महीने, Z6 के लिए 2.5 से 3 महीने और Z8 वेरिएंट के लिए 3 से 3.5 महीने तक का इंतजार करना पड़ सकता है.
कितना होगा बजट?
कंपनी की Production Capacity और बढ़ती डिमांड के कारण यह वेटिंग पीरियड और बढ़ भी सकती है. Scorpio N की एक्स-शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये से शुरू होकर 25.15 लाख रुपये तक जाती है, जो वेरिएंट और ट्रांसमिशन विकल्प के अनुसार बदलती है.
कैसा है इंजन और परफॉर्मेंस ?
यह SUV दो इंजन ऑप्शन के साथ आती है- पहला, 2.0-लीटर mStallion टर्बो-पेट्रोल इंजन जो 203 PS की पावर और 370 Nm टॉर्क देता है और लगभग 16.5 से 18.5 kmpl का माइलेज देता है. दूसरा, 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन है, जो बेस ट्रिम में 132 PS और हाई ट्रिम में 175 PS की पावर देता है, साथ ही 300 से 400 Nm तक का टॉर्क जनरेट करता है. डीजल वेरिएंट 12.12 से 15.94 kmpl का अनुमानित माइलेज देता है और इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों का विकल्प उपलब्ध है. इसके अलावा, डीजल मॉडल में 4x4 विकल्प भी है जो इसे ऑफ-रोडिंग के लिए तैयार बनाता है.
फीचर्स और टेक्नोलॉजी
Scorpio N को टेक्नोलॉजी और कम्फर्ट फीचर्स से भी भरपूर बनाया गया है. इसमें 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो Android Auto और Apple CarPlay को सपोर्ट करता है. Sony का 12-स्पीकर साउंड सिस्टम, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, इलेक्ट्रिक सनरूफ और 6-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स इसे प्रीमियम बनाते हैं.
Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग
सेफ्टी के लिहाज से भी Scorpio N मजबूत है. इसे Global NCAP की ओर से 5-स्टार क्रैश टेस्ट रेटिंग दी गई है. इसमें 6 एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे मॉडर्न सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.
साइज और स्पेस
साइज और स्पेस की बात करें तो Scorpio N की लंबाई 4662 मिमी, कर्ब वेट 1885 किलोग्राम और अधिकतम गति 240 किमी/घंटा है. यह 6 और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है, जिससे यह बड़ी फैमिली के लिए एक परफेक्ट SUV बनती है. अपने स्पेस, राइड क्वालिटी और दमदार लुक के साथ यह Tata Harrier और Safari जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देती है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में 1 जुलाई से नई Fuel Policy लागू, इन गाड़ियों को नहीं मिलेगा फ्यूल, जानें पूरा मामला
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI