Mahindra Bolero: भारतीय वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आगामी 1 अप्रैल, 2023 से प्रभावी होने वाले नए आरडीई मानदंडों का पालन करने के लिए अपनी बोलेरो और बोलेरो नियो को अपडेट किया है, जिस कारण इन दोनों SUVs की कीमतों में भी बढ़ोत्तरी की गई है. कीमतों में यह वृद्धि बोलेरो के लिए 31,000 रुपये तक और बोलेरो नियो के लिए 15,000 रुपये तक की गई है. 


कितनी है नई कीमत? 


इन कारों की कीमत बढ़ने के बाद अब बोलेरो नियो की नई एक्स शोरूम कीमत 9.63 लाख रुपये से 12.14 लाख रुपये के बीच हो गई है. जबकि बोलेरो की एक्स शोरूम कीमत 9.78 लाख रुपये से 10.79 लाख रुपये हो गई है. 


कितनी बढ़ी है कीमत?


महिंद्रा ने बोलेरो नियो के N10 लिमिटेड एडिशन वैरिएंट को छोड़कर बाकी सभी वेरिएंट्स की कीमत में कम से कम 15,000 रुपये की बढ़ोत्तरी की है. जबकि बोलेरो के बी4 वेरिएंट की कीमत में 25,000 रुपये का इजाफा हुआ है, वहीं इसके टॉप-एंड वैरिएंट बी6 (ओ) की कीमत को अब 31,000 रुपये बढ़ा दिया गया है. जबकि बोलेरो बी6 की कीमत 10 लाख रुपये ही बरकरार है और इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है.  


कैसा होगा इंजन?


बोलेरो नियो में एक 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 100 PS की मैक्सिमम पावर और 260 एनएम का अधिकतम टॉर्क प्रोड्यूस करता है. बोलेरो में भी समान पावरट्रेन का विकल्प मिलता नहीं मिलता है. लेकिन बोलेरो का इंजन 75 पीएस की पावर और 210 एनएम टॉर्क पैदा जेनरेट करता है. दोनों एसयूवी में स्टैंडर्ड तौर पर 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है.  


इन कारों से होता है मुकाबला


महिंद्रा के लाइनअप में बोलेरो नियो फिलहाल सबसे सस्ती एसयूवी है. लैडर-फ्रेम के साथ रियर-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आने वाली इस SUV का सीधा मुकाबला नहीं होता है, लेकिन फिर भी यह कार बाजार में टाटा नेक्सन और मारुति ब्रेजा जैसी मोनोकॉक सब-कॉम्पैक्ट SUVs के साथ कंपनी की ही XUV300 को टक्कर देती है.


यह भी पढ़ें :- हुंडई ने लॉन्च किया क्रेटा एन-लाइन नाइट एडिशन, केवल 900 यूनिट्स होंगी उपलब्ध


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI