Mahindra XUV400 Electric: महिंद्रा एन्ड महिंद्रा ने हाल ही में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार एक्सयूवी400 को बाजार में उतारा है. जो इलेक्ट्रिक कार खरीदने जा रहे लोगों का खूब पसंद आ रही है. जिसकी वजह से कंपनी को धड़ाधड़ इसकी बुकिंग मिलना जारी है. इस इलेक्ट्रिक कार को दो वेरिएंट EC और EL में पेश किया गया है.
26 जनवरी से शुरू हुई थी बुकिंग
महिंद्रा ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार के लिए बुकिंग की शुरुआत 26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस के दिन से की थी और महज कुछ दिनों के भीतर ही कंपनी को 10,000 से ज्यादा की बुकिंग मिल चुकी हैं. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार के लिए बुकिंग अमाउंट 21,000 रुपये रखा है.
कीमत
महिंद्रा ने इस कार को बुक करने वाले शुरुआती 5,000 ग्राहकों के लिए इस कार की कीमत 15.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी थी. वहीं इस कार के टॉप मॉडल की कीमत 18.99 लाख रुपये है. महिंद्रा इस कार को महिंद्रा देश के 34 शहरों में उपलब्ध करा रही है.
वेटिंग पीरियड बढ़ा
महिंद्रा ने इस इलेक्ट्रिक कार के वेटिंग पीरियड में बढ़ोत्तरी कर, इसे सात महीने कर दिया गया है. जिसका कारण इस कार के लिए हो रही जबरदस्त बुकिंग है. पहले महिंद्रा अपनी इलेक्ट्रिक कार एक्सयूवी400 के ईएल वेरिएंट की डिलीवरी आने वाली मार्च से और ईसी वेरिएंट की डिलीवरी त्यौहारी सीजन में शुरू करने वाली थी, लेकिन अब इसमें बढ़ोत्तरी कर इसे सात महीने के लिए बढ़ा दिया गया है.
पावर पैक
महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार एक्सयूवी400 में 34.5 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मौजूद है. वहीं इसके हाई-स्पेक ईएल वेरिएंट में 39.4 kWh बैटरी पैक दिया गया है. इसके अलावा इसे दो चार्जिंग ऑप्शन पहला 3.3 kW चार्जिंग ऑप्शन और दूसरा 7.2 kW चार्जिंग ऑप्शन दिया जाता है.
पावर रेंज
महिंद्रा एक्सयूवी400 का टॉप स्पेक ईएल वेरिएंट सिंगल चार्ज पर 456 किमी की ड्राइव रेंज देने में सक्षम होगा. जबकि ईसी वेरिएंट 375 किमी तक की रेंज वाला हो सकता है. दोनों वेरिएंट कार को मैक्सिमम 50 PS की पावर और 310 Nm का हाइएस्ट टॉर्क प्रोड्यूस करेगा. महिंद्रा इसी साल इस कार के 20,000 यूनिट की डिलीवरी का लक्ष्य लेकर चल रही है.
यह भी पढ़ें :- अब हुंडई आई 20 खरीदने के लिये चुकानी होगी ज्यादा रकम, देखें सभी वेरिएंट के नए दाम
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI