Mahindra XUV300 New W2 and W4 Variant: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भारत में महिंद्रा एक्सयूवी300 एसयूवी लाइन-अप को बढ़ाते हुए, एक नया एंट्री-लेवल डब्ल्यू2 वैरिएंट पेश किया है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है. इसके अलावा, कंपनी ने 9.29 लाख रुपये एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर डब्ल्यू4  ट्रिम भी लॉन्च किया है.


महिंद्रा एक्सयूवी300 डब्ल्यू4 इंजन


डब्ल्यू4 वैरिएंट में 1.2 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो दमदार 130.7 hp की मैक्सिमम पावर और 230 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. साथ ही ये केवल पांच सेकंड में 60 किमी/घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है. एक नए वेरिएंट को पेश करने के अलावा, एसयूवी300 में जरूरी बदलाव सिंगल-पेन इलेक्ट्रिक सनरूफ को शामिल करना है. जो अब पेट्रोल और डीजल इंजन की फिक्र किए बिना डब्ल्यू वेरिएंट में मौजूद है.  


महिंद्रा एक्सयूवी300 इंजन ऑप्शन


इस एसयूवी को दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है, जिसमें पहला 3 सिलेंडर इन-लाइन कॉन्फ़िगरेशन के साथ 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मिल, जो 108.4 hp की मैक्सिमम पावर और 200 NM का पीक-टॉर्क देता है. वहीं दूसरा इंजन 4-सिलेंडर इन-लाइन सेटअप के साथ 1.5 लीटर टर्बो-डीज़ल इंजन है, जो 115.3 hp और 300 NM टॉर्क जेनरेट करता है. इसके अलावा एक्सयूवी300 टर्बोस्पोर्ट मॉडल में 1.2 लीटर 3 सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 130.7 hp की पावर और 230 Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है.


पांच वेरिएंट में मौजूद होगी एक्सयूवी300   


इन दो नये वेरिएंट के शामिल होने के साथ ही, इस एसयूवी के लाइन-अप में अब पांच अलग-अलग वेरिएंट- डब्ल्यू2, डब्ल्यू4, डब्ल्यू6, डब्ल्यू8 और डब्ल्यू8 (ऑप्शनल) उपलब्ध हो गए है.  


इनसे होगा मुकाबला


महिंद्रा एक्सयूवी300 से मुकाबला करने वाली गाड़ियों में टाटा नेक्सॉन से लेकर रेनॉल्ट किगर, किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू जैसी गाड़ियां शामिल है.


यह भी पढ़ें- EV Registration in Delhi: दिल्ली में ईवी खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, सब्सिडी के साथ फिर से ले सकते हैं अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी


Demanding Sunroof SUV: हुंडई एक्सटर की बुकिंग से हुआ खुलासा, लोगों को भा रही सनरूफ वाली कार


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI