Mahindra Bolero SUV: भारतीय वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने यह जानकारी दी है कि उसने पिछले पिछले वित्त वर्ष में अपनी सबसे पॉपुलर बोलेरो एसयूवी के लिए सबसे अच्छी बिक्री दर्ज की है. कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में इस मॉडल की 1 लाख से ज्यादा वाहनों की बिक्री की है. 


साल 2000 से है बाजार में मौजूद


महिंद्रा ने अपनी इस एसयूवी को साल 2000 में देश में लॉन्च किया था. इस कार की इतने सालों बाद अब तक 14 लाख से अधिक यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है. साल 2021 में लॉन्च किया गया इसका नियो मॉडल भी बाजार में बिक्री में बहुत शानदार प्रदर्शन कर रहा है. इसे युवा ग्राहक सबसे पसंद कर रहे हैं. यह एसयूवी महिंद्रा के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है.


जमकर हुई बिक्री


वित्त वर्ष 2023 में कंपनी ने इस एसयूवी की कुल 1,00,577 यूनिट्स की बिक्री की है. यह भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 30 वाहनों में 7वें पायदान पर रही. जो कि सेगमेंट में अन्य कारों को तगड़ी टक्कर देती है. महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटोमोटिव क्षेत्र के अध्यक्ष वीजय नाकरा ने बताया कि “अब तक कुल 1.4 मिलियन से अधिक बिक्री के साथ, यह एसयूवी एक कार से बढ़कर है. यह देश के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों काफी लोकप्रिय है. वित्त वर्ष 2023 में 1 लाख यूनिट्स की बिक्री ग्राहकों के अंदर हमारे प्रति विश्वास को दिखाता है. जुलाई 2021 में लॉन्च हुई गई बोलेरो नियो ने टियर 1 और शहरी बाजारों में बहुत अधिक लोकप्रिय है और यह नए ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है."


पावरट्रेन


महिंद्रा बोलेरो में एक 1.5-लीटर, तीन-सिलेंडर एमहॉक डीजल इंजन मिलता है, जो 76 एचपी की पॉवर और प्रोड्यूस करता है. इस एसयूवी को पुलिस और सेना में भी इस्तेमाल किया जाता है. इस बिक्री के आंकड़ों में इस एसयूवी के दोनों मॉडल शामिल हैं. इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 9.92 लाख से 11.03 लाख रुपये के बीच है.


किआ सेल्टोस से होता है मुकाबला


इस कार का मुकाबला किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा जैसी कारों से होता है. इस कार में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन का विकल्प मिलता है, लेकिन ये सिर्फ 5 सीटर ऑप्शन में उपलब्ध हैं.


यह भी पढ़ें :- माइलेज के मामले में, मारुति की इस कार के आगे अच्छी-अच्छी गाड़ियां भरती हैं पानी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI