Mahindra Bolero on EMI: महिंद्रा बोलेरो 7-सीटर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है. इस गाड़ी में mHAWK75 BSVI डीजल इंजन लगा है. महिंद्रा की इस कार में लगे इंजन से 55.9 kW की पावर मिलती है और 210 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. महिंद्रा बोलेरो की एक्स-शोरूम प्राइस 9.79 लाख रुपये से शुरू होकर 10.91 लाख रुपये तक जाती है. इसका टॉप-स्पेक वेरिएंट B6 Opt इस गाड़ी का टॉप सेलिंग मॉडल है, जिसकी नई दिल्ली में ऑन-रोड कीमत 13.04 लाख रुपये है.
महिंद्रा बोलेरो के लिए कितनी डाउन पेमेंट?
महिंद्रा बोलेरो के टॉप सेलिंग मॉडल को खरीदने के लिए 1.30 लाख रुपये डाउन पेमेंट के जमा करने होंगे. इस 7-सीटर कार को खरीदने के लिए आपको 11.74 लाख रुपये का लोन मिल सकता है. इस लोन पर लगने वाली ब्याज के मुताबिक हर महीने एक तय अमाउंट बैंक में किस्त के तौर पर जमा करनी होगी.
- महिंद्रा बोलेरो के B6 Opt वेरिएंट को खरीदने के लिए अगर आप चार साल के लिए लोन लेते हैं और बैंक इस लोन पर 9 फीसदी की ब्याज लगाती है तो आपको हर महीने 29,200 रुपये की EMI जमा करनी होगी.
- महिंद्रा की ये गाड़ी खरीदने के लिए अगर आप पांच साल के लिए लोन लेते हैं तो 9 फीसदी की ब्याज से हर महीने 24,400 रुपये की किस्त जमा होगी.
- अगर ये 7-सीटर कार खरीदने के लिए आप छह साल के लिए लोन लेते हैं तो 9 फीसदी की ब्याज से हर महीने 21,200 रुपये बैंक में EMI के जमा करने होंगे.
- महिंद्रा बोलेरो के लिए सात साल के लिए लोन लेने पर 18,900 रुपये की किस्त 84 महीनों तक हर महीने जमा करनी होगी.
महिंद्रा बोलेरो के लिए लोन लेने से पहले सभी दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ना जरूरी है. बैंकों की अलग-अलग लोन पॉलिसी के मुताबिक, इन आंकड़ों में अंतर देखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें
BYD की इलेक्ट्रिक कारों का नहीं कोई कंप्टीशन? पेट्रोल डलवाने से भी कम समय में चार्ज हो जाएगी ये EV!
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI