Mahindra Armado: देश के अलग अलग राज्यों की झांकियों के साथ, 2024 के गणतंत्र दिवस परेड में मिलिट्री व्हीकल भी दिखाए गए और उनमें, नई महिंद्रा आर्मडो भी थी. जिसकी परफॉरमेंस भी देखने को मिली. आर्मडो भारत का पहला बख्तरबंद लाइट स्पेशलिस्ट व्हीकल है, जो खासतौर पर भारतीय सशस्त्र बलों के लिए तैयार किया गया है. भारत में डिजाइन और डेवलप किये गए महिंद्रा आर्माडो की पहली डिलीवरी जून 2012 में शुरू हुई थी. 


फीचर्स की बात करें, तो आर्माडो को चरों तरफ से से संरक्षित होने के साथ-साथ बी7, स्टैनाग लेवल II तक हाई लेवल की बैलिस्टिक सुरक्षा से भी लैस किया गया है. आर्मर्ड लाइट स्पेशलिस्ट व्हीकल (ALSV) एक बहुत ही महत्वपूर्ण मशीन है और इसका यूज अलग अलग मकसद के लिए लिए किया जा रहा है. एक मॉड्यूलर वाहन होने के नाते, इसका यूज तुरंत जबाव देने वाली टीमों, खास सुरक्षा बलों, आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन में, सीमा गश्त जैसे कई कामों के लिए किया जा सकता है.


इसके पावरट्रेन की बात करें तो, आर्माडो में 3.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड डायरेक्ट-इंजेक्शन डीजल इंजन मौजूद है, जो मल्टी फ्यूल पर चलने में भी सक्षम है. 215hp और 500 Nm टॉर्क आउटपुट के साथ अच्छी मात्रा में पावर मिलती है. जो आल व्हील ड्राइव होने के चलते सभी पहियों को ताकत देने का काम करती है. साथ ही इसमें 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स है. 1,000 किलोग्राम तक की पेलोड कैपेसिटी के साथ, आर्माडो की टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा है. गाड़ी को बिना हवा या पंक्चर होने के बाद भी, इन्हीं टायरों के साथ 50 किमी तक ले जाया जा सकता है, जिनका साइज 318/80-R17 है.


बाकी खास फीचर्स में, विषम परिस्थितियों में यूज के लिए एक सेल्फ क्लीनिंग एग्जॉस्ट और एक फिल्ट्रेशन सिस्टम शामिल है. कर्तव्य पथ पर 2024 गणतंत्र दिवस परेड में अपनी पहली पेशकश में ही हमने आर्मडो को उसके दो वेरिएंट (LSV और VMIMS) में देखा. कई बातों को ध्यान में रखते हुए, इसकी डिज़ाइन काफी आकर्षक और कार्यात्मक है.


यह भी पढ़ें- 


Bajaj Chetak EV: घरेलू बाजार में कछुए की चाल से चला था ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, आज भर रहा फर्राटे!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI