Mahindra Bolero: महिंद्रा के लाइनअप में सबसे पुराना मॉडल होने के बावजूद बोलेरो, कंपनी के लिए सबसे अधिक बिकने वाले मॉडल्स में से एक रहा है. पिछले महीने यह एसयूवी बिक्री के मामले में यह महिंद्रा की अन्य एसयूवी को भी मात देने में सफल रही है. 


मार्च 2023 में महिंद्रा की सेल


मार्च 2023 में महिंद्रा की बिक्री होने वाली कारों में बोलेरो की 9546 यूनिट्स, स्कॉर्पियो की 8788 यूनिट्स, एक्सयूवी300 की 5128 यूनिट्स, एक्सयूवी700 की 5107 यूनिट्स, थार की 5008 यूनिट्स, एक्सयूवी400 की 1909 यूनिट्स और मराज़ो एमपीवी की 490 यूनिट्स की सेल हुई. 


बोलेरो को लोग करते हैं पसंद


महिंद्रा बोलेरो को भारत में ग्रामीण और अर्ध-शहरी इलाकों में काफी लोकप्रियता मिलती है. यह एसयूवी हमेशा से ही अपने दमदार बॉडी-बिल्ट और माइलेज के लिए जानी जाती है. कंपनी ने मार्च 2023 में बोलेरो की 9,546 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि पिछले साल इसी महीने में इस कार की 6,924 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. यानि साल-दर-साल के हिसाब से 38 फीसदी की वृद्धि हुई है. 


स्कॉर्पियो की भी हुई खूब बिक्री


महिंद्रा ने मार्च 2023 में स्कॉर्पियो-एन और स्कॉर्पियो क्लासिक की 8,788 यूनिट की बिक्री हुई. जबकि पिछले साल इसी महीने में इस एसयूवी की 6,061 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. यह बिक्री टाटा हैरियर, टाटा सफारी, महिंद्रा एक्सयूवी 700 और एमजी हेक्टर से भी आगे रही है.   


एक्सयूवी 300 की बढ़ी बिक्री


महिंद्रा ने XUV300 कॉम्पैक्ट एसयूवी की बिक्री में जबरदस्त बढ़त दर्ज की है. कंपनी ने पिछले महीने एक्सयूवी300 की 5,128 यूनिट्स की बिक्री की, जो साल-दर-साल की हिसाब से 24% अधिक है. वहीं मार्च 2023 में XUV700 की बिक्री 15% घटकर 5,107 इकाई रह गई, जबकि पिछले साल इसी महीने 6,040 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. महिंद्रा ने पिछले महीने 29% की वृद्धि के साथ थार लाइफस्टाइल एसयूवी की 5,000 से अधिक यूनिट्स की बिक्री की. साथ ही कंपनी ने मार्च 2023 में XUV400 में 1909 और मराज़ो की 490 यूनिट्स की बिक्री की है.


यह भी पढ़ें :- शुरू हुई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की बुकिंग, जल्द होगी लॉन्च


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI